यहां से सामूहिक रूप से सभी पंडाल के लोग नाचते-गाते एवं मां की जयकार के साथ भट्टीटोली पहुंचे. यहां से वापस मुख्य पथ, महावीर चौक, झूलन सिंह होते हुए प्रिंस चौक पहुंचे. इसके बाद झूलन सिंह चौक, कचहरी रोड होते हुए सामटोली पारिस मैदान तक पहुंचे. यहां से लौट कर डिप्टी टोली विसर्जन तालाब पहुंचे. जहां पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं को नम आंखों के साथ जल में विसर्जित किया गया.
जुलूस में शामिल सभी पंडालों को ट्रक में स्थापित कर उस पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गयी थी. जो एक भव्य नजारा पेश कर रहा था. शोभा यात्रा में पुरुष के अलावा महिलाओं ने भी भाग लिया. साथ ही अबीर-गुलाल लगा कर एक-दूसरे को दशहरे की बधाई दी.
नवयुवक संघ नीचे बाजार विसर्जन जुलूस का नेतृत्व अजय अखौरी, शशि प्रसाद, बाबुल साहा, श्रीलाल साहू, अजय प्रसाद, समीर साहा, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुनील साहू, संजय साह, अमित केसरी, विजय साह, राम नगर पावर हाउस विसर्जन जुलूस का नेतृत्व घनश्याम केसरी, अशोक रजक, गुलाब यादव, सोनू सिन्हा,अजय दास,सूरज तिर्की, करमपाल बड़ाइक, सुमित कुमार, आशीष कुमार, पप्पु कुमार वर्मा, छोटू राम,संजय बड़ाइक,सचिन प्रधान, यूथ कंबिनेशन गुलजार का नेतृत्व सुभाष चौधरी, मनीष केसरी, विनोद अग्रवाल, नितेश चौधरी, सुमित प्रसाद, राजेश केसरी, विनय केसरी, योगेंद्र रोहिल्ला, रामजानकी मंदिर विसर्जन जुलूस का नेतृत्व पवन जैन, पवन मित्तल, मनोज अग्रवाल, राजेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, बबलू गोयल, शरद बामलिया, विजय अग्रवाल, मनोज जैन, विनित मित्तल, नरेश शर्मा, राम प्रताप शर्मा, अमित अग्रवाल, रजनीश चांदीवाला, ओंकार समिति झूलन सिंह चौक का नेतृत्व डीडी सिंह,गोरे सिंह, सोनी वर्मा, नवीन सिंह,शशिकांत साह, दीपनारायण दास,सुदर्शन सिंह, यश गुप्ता,अंकित सिन्हा, अमित अग्रवाल, राकेश सिंह, विजय केसरी, प्रिंस चौक का नेतृत्व जिया ठाकुर, अनूप श्रीवास्तव, रामकिशुन प्रसाद केसरी,राजू केसरी, सत्यव्रत ठाकुर, अरविंद ठाकुर, प्रकाश वर्णवाल,सिकंदर सोनी, अरविंद श्रीवास्तव, जितेंद्र सोनी, अनूप प्रसाद, अनूप केसरी, विष्णु दयाल शर्मा, सामटोली का नेतृत्व अजय प्रसाद, रवींद्र कुमार मिश्रा, रामा पांडेय, मनोज अग्रवाल, सुशांत कुमार, अवधेश केसरी, बांके बिहारी, दुखु नायक, संजय मिश्रा, गरजा विसर्जन जुलूस का नेतृत्व विजय प्रसाद, संतोष मिश्रा कर रहे थे. वहीं सामूहिक जुलूस का नेतृत्व दुर्गा पूजा समन्वय समिति के पदाधिकारी कर रहे थे.