सिमडेगा : स्थानीय गांधी मैदान में विजय दशमी के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर रावण दहन समिति द्वारा विशाल रावण का निर्माण किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी राजीव रंजन सिंह, एसडीओ जगबंधु महथा उपस्थित थे.
रावण दहन कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त ने फीता काट कर किया. समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. रात्रि लगभग नौ बजे राम व लक्ष्मण के वेश में बच्चों ने जैसे ही रावण के पुतले पर वाण चलाया वह धू-धू कर जल उठा. इस दौरान आकर्षक आतिशबाजी का नजारा भी लोगों को देखने को मिला. लोग आतिशबाजी देख मंत्रमुग्ध हो गये.
कार्यक्रम के दौरान डीसी व एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार राम ने रावण का वध कर बुराई पर सच्चाई की जीत हासिल की थी और मानव सेवा करने का संदेश दिया, हमें उनके पद चिह्नों पर चलने की आवश्यकता है. उनके आदर्शों को अपना कर सच्चाई के रास्ते पर चलने की जरूरत है. अपने मन से बुराई एवं बुरे भावनाओं को निकालें. कार्यक्रम के दौरान रावण वध का मंचन उत्तर प्रदेश रामलीला के कलाकारों द्वारा किया गया.