10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बानो में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, अंधेरे का लाभ उठाकर भागे उग्रवादी

बानोः बानो थाना क्षेत्र के बुम्बुलड़ा मोड़ के समीप रविवार रात पुलिस व पीएलएफआई उग्रवादियों के सुप्रीमो दिनेश गोप दस्ते के साथ मुडेभेड़ हुई. पुलिस ने उग्रवादियो के तीन मोटरसाईकिल सहित ,टेंट , मोबाइल चार्चर और खाने- पीने का सामान बरामद किया है .मुडभेड़ मे उग्रवादियों की तरफ से बारह तेरह राउंड गोली ली. पुलिस […]

बानोः बानो थाना क्षेत्र के बुम्बुलड़ा मोड़ के समीप रविवार रात पुलिस व पीएलएफआई उग्रवादियों के सुप्रीमो दिनेश गोप दस्ते के साथ मुडेभेड़ हुई. पुलिस ने उग्रवादियो के तीन मोटरसाईकिल सहित ,टेंट , मोबाइल चार्चर और खाने- पीने का सामान बरामद किया है .मुडभेड़ मे उग्रवादियों की तरफ से बारह तेरह राउंड गोली ली. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में सात- आठ राउंड गोली चलायी.

बानो थाना में प्रेस काफ्रेंस में घटना की जानकारी देते हुए एस पी राजीव रंजन सिंह ने बताया पुलिस को सुचना मिली कि बानो थाना क्षेत्र के बुम्बुलड़ा के समीप दिनेश गोप, जगे सिंह, राधा नायक,सहित अन्य उग्रवादी मौजूद हैं. बानो थाना प्रभारी रविद्र कुमार व इंस्पेक्टर प्रणव दास व पुलिस जवान बुम्बुलडा मोड पहुंचे.
पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फयारिंग शुरु कर दी. पुलिस ने जबाबी फयारिंग की लगभग आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में.अंधेरे का लाभ उठाते हुए दिनेश गोप और उनके साथी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गये पुलिस ने इस इलाके में सर्च अभियान रात से ही तेज कर दिया है.एसपी ने कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें