सिमडेगा: समाहरणालय के सभाकक्ष में अनुकंपा समिति की बैठक उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उग्रवादी हिंसा में मारे गये लोगों के आश्रितों को नौकरी देने पर विचार-विमर्श किया गया. चयनित लोगों के नाम की अनुशंसा कर सरकार को भेजने की बात कही गयी.
बैठक में छह मामलों पर विचार करने के उपरांत कृष्णा साहू के पुत्र राजा साहू, प्रवीण कंडुलना की पत्नी मगरीता कंडुलना तथा प्रदीप कुमार मिश्रा की पत्नी पुष्पा मिश्रा को अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए सरकार को भेजने पर सहमति बनी.
कमलेश्वर साहू तथा किशन कुमार सिंह के परिवार में आवश्यक शैक्षणिक अहर्त्ता नहीं होने के कारण उन्हें केंद्रीय सहायता राशि के रूप में तीन लाख तथा राज्य सहायता राशि के रूप में एक लाख देने का निर्णय लिया गया. साथ ही एक आवेदन में त्रुटि होने के कारण उसे अयोग्य करार दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह, उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.