23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटके हुए लोग सरेंडर करें नहीं तो खोज के मारेंगे : रघुवर दास

सिमडेगा : भटके हुए लोग सरेंडर कर दें. सरेंडर नहीं करने वाला अगर पाताल में भी छूप जायेंगे तो भी उसे खोज कर मारेंगे. बंदूक से विकास नहीं होता है. बंदूक से किसी की जान जाती है. राज्य का विकास जनसहयोग से होगा. मैं गरीब मजदूर का बेटा हूं. मैं गरीबों को नजदीक से दे […]

सिमडेगा : भटके हुए लोग सरेंडर कर दें. सरेंडर नहीं करने वाला अगर पाताल में भी छूप जायेंगे तो भी उसे खोज कर मारेंगे. बंदूक से विकास नहीं होता है. बंदूक से किसी की जान जाती है. राज्य का विकास जनसहयोग से होगा. मैं गरीब मजदूर का बेटा हूं. मैं गरीबों को नजदीक से दे हूं. मैं गरीबों का दर्द समक्षता हूं. मैं राज्य का प्रधान सेवक हूं. यह बातें बीरू में आयोजित सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही.

श्री दास ने अपने संबोधन में सबसे पहले देर से आने के लिये जनता से माफी मांगी. श्री दास ने दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. अपने संबोधन में श्री दास ने कहा कि राज्य सरकार किसी जाति धर्म विशेष के लिये काम नहीं करती. राज्य में कुछ भीड़तंत्र राज्य में विकास को बाधा पहुंचाना चाहती है. जनता ऐसे भीड़तंत्र से सावधान रहे. उन्होंने कहा कि सरकार विकास को अवरूध करने वाले भीड़ में शामिल लोगों की पहचान कर रही है. वे राज्य में किसी भी हालत में विकास को अवरूध करने की इजाजत किसी को नहीं देंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी गांवों में 2018 तक सभी गांवों में अगर बिजली नहीं पहुंची तो 2019 के चुनाव में वे वोट मांगने नहीं आयेंगे. श्री दास ने कहा कि जाति आय व आवासीय प्रमाण पत्र के लिये अधिकारी व कर्मचारी गांव के गरीब जनता को दौड़ाते थे. लोगों से रुपये मांगे जाते थे. इधर प्रज्ञा केंद्रों में भी रूपये का खेल शुरू हो गया है. गरीब जनता की परेशानी को देखते हुए अब पंचायत सचिवालय से ही सभी प्रकार के प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया गया है.

पंचायत सचिव घर-घर जा कर फार्म फरेंगे तथा प्रमाण पत्र बना कर घरों में पहुंचायें. श्री दास ने कहा कि राज्य के गरीब जनता का दर्द सरकार ने समझा है. अब सरकार सीधे जनता के खाते में राशि डाल रही है. ताकि बीच में कोई बिचौलिया राशि में गड़बड़ी नहीं कर सकें. कांग्रेस पार्टी ने 50 वर्षो तक देश में भ्रष्टाचार व गोलमाल किया. श्री दास ने कहा कि राज्य अलग होने के बाद पूर्व की सरकारों ने राज्य के विकास के लिये कुछ नहीं किया. 2022 तक झारखंड देश का सबसे विकसित राज्य होगा.

गरीबों को जनधन खाता के माध्यम से देश की आर्थिक विकास का हिस्सा बनाने का काम मोदी सरकार ने किया. 2018 तक घर घर में शौचालय होगा. श्री दास ने ढाई करोड़ से भी ज्यादा की राशि से बनने वाले योजनाओं का ऑनलाईन शिलान्यास किया. मंच पर मुख्य रूप से ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंड सिंह मुंडा, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विधायक विमला प्रधान, उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसपी राजीव रंजन सिंह के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें