पिछले माह का राशन कार्ड में चढ़ा दिया गया है, किंतु इस माह दो माह के स्थान पर एक माह का राशन दिया जा रहा है. इधर, दुकान संचालित कर रही महिला मंडल के सदस्यों का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में राशन की प्राप्ति नहीं होने के कारण राशन वितरण में कठिनाई हो रही है. सूचना मिलने पर वार्ड आयुक्त अरुण सिंह वहां पहुंचे और इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी से फोन पर बात की.
बातचीत के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी दुकानदार को राशन कम नहीं दिया गया. यदि इस माह का राशन नहीं उठा पाये हैं, तो वह गोदाम में जाकर राशन का उठाव कर सकते हैं. उन्होंने इस संबंध में जांच करने की भी बात कही.