सिमडेगा: रक्षा बंधन के अवसर पर सोमवार को बहनों ने पेड़ में रक्षा सूत्र बांध कर उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया. ठेठइटांगर प्रखंड के कसडेगा व सदर प्रखंड के फुलवारटांगर में कृषक बंधु संस्था के सचिव प्रभात कुमार के तत्वावधान में पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर जंगल की रक्षा करने का संकल्प लिया गया.
मौके पर श्री कुमार ने कहा जंगल की रक्षा मानव समाज की रक्षा है. रक्षा बंधन त्योहार के अवसर पर हर मनुष्य को जंगल की रक्षा करने की संकल्प लेने की जरूरत है. जैसे एक बहन अपने भाई की कलाई पर पर रक्षा सूत्र बांध कर भाई की लंबी आयु की कामना करती है, वैसे ही पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए.
इन्होंने सहभागिता निभायी : कार्यक्रम में ठेठइटांगर प्रखंड के कसडेगा के जन्मजय महतो, ललु महतो, कामेश्वर महतो, सुलेंद्र महतो, रामरिता कुमारी, सोनू महतो, मनिका कुमारी, राजेंद्र महतो, सबिता कुमारी, शिल्पा कुमारी, खुशबू कुमारी, अनमोल डुंगडुंग, पूजा कुमारी, राधा कुमारी, अरुणा कुमारी, साइन डुंगडुंग, कसिसा कुल्लु, रीता कुल्लु, सचिन डुंगडुंग, असीम डुंगडुंग व अनुरंजन डुंगडुंग के नाम शामिल हैं. इसी प्रकार सदर प्रखंड के फुलवाटांगर में कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमा कुमारी, जनेश्वरी कुमारी, फुलेश्वरी कुमारी, वालमती कुमारी, रिंकी कुमारी, सुनयना कुमारी, कुंती कुमारी, जोति देवी, कुतिं देवी, बंसती देवी, भुवनेश्वरी देवी, रबिका देवी, देवंती देवी, बासी देवी, बिरस देवी, मुनी देवी, उर्सिला कुल्लु, जगदीश रावत, कबरा महली, सीता पाइक व सतिंद्र रावत के अलावा अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी.