22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें

बैंकों को समय पर ऋण वापस भी करें जिले में नशापान बंद होना चाहिए: डीसी सिमडेगा : नगर भवन में जिला प्रशासन के तत्वावधान में गुरुवार को ऋण मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संयुक्त रूप से ऋण मेला का उदघाटन किया. मेला में […]

बैंकों को समय पर ऋण वापस भी करें
जिले में नशापान बंद होना चाहिए: डीसी
सिमडेगा : नगर भवन में जिला प्रशासन के तत्वावधान में गुरुवार को ऋण मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संयुक्त रूप से ऋण मेला का उदघाटन किया. मेला में आठ करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया.
मौके पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि व्यवसाय में मदद पहुंचाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा ऋण मेला का आयोजन किया गया है. ऋण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करें. लाेगों को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसका लाभ लोगों को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुए बैंकों को ऋण वापस करने का भी प्रयास होना चाहिए.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि ऋण मेला का लाभ उठायें. विशेष कर जो बच्चे पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, वैसे बच्चों को ऋण देकर उच्च शिक्षा दिलाने के मकसद से इस ऋण मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसी तरह किसानों को ऋण देकर उन्हें कृषि के क्षेत्र में मदद करना भी मेले का उद्देश्य है. ऋण प्राप्त कर विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े व्यवसायी आगे बढ़ सकते हैं. ऋण मेला के माध्यम से जनता अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं. उन्होंने नशाबंदी पर जोर देते हुए कहा कि जिले में नशापान बंद होना चाहिए. नशापान से आर्थिक स्थिति कमजोर होती है. लोग शराब बंदी अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें, जिला प्रशासन आपके साथ है.
उन्होंने शौचालय निर्माण में सभी को सहयोग करने का आह्वान किया. इस अवसर पर डीडीसी मनोहर मरांडी, एलडीएम रवींद्र कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन आत्मा के निदेशक कृष्ण बिहारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें