Advertisement
पर्यावरण संरक्षण को ले सचेत रहें
सिमडेगा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर गांधी मैदान परिसर में कई पौधे लगाये गये. मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान ने कहा कि पेड़-पौधे लगा कर पर्यावरण की सुरक्षा करें. पर्यावरण के संरक्षण के प्रति सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है. सभी लोग अपने जीवन […]
सिमडेगा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर गांधी मैदान परिसर में कई पौधे लगाये गये. मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान ने कहा कि पेड़-पौधे लगा कर पर्यावरण की सुरक्षा करें. पर्यावरण के संरक्षण के प्रति सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है. सभी लोग अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगायें तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित एवं सुखमय हो सके.
उन्होंने सभी को जन्मोत्सव व सालगिरह जैसे अवसर पर भी पौधरोपण कार्य करने की सलाह दी. कहा कि पौधे लगाने के बाद उसकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी हमारी है. विशिष्ट अतिथि उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जंगलों व पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पेड़ खत्म हो रहे हैं. जंगलों की कटाई को रोकना हर एक नागरिक का कर्तव्य है. हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर आसपास के वातावरण को शुद्ध व सुरक्षित बनाना चाहिए. पर्यावरण को बचाना हम सभी का दायित्व है.
उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा की दिशा में सरकार कार्य कर रही है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी, नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोषी देवी व वन प्रमंडल पदाधिकारी ताजवीर भगत के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
पर्यावरण की रक्षा हम सभी की जिम्मेवारी
एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरू पुष्पा टोप्पो ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया. नीरू पुष्पा टोप्पो ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हमारी जिम्मेवारी है. पेड़-पौधे लगाने से ही पर्यावरण की सुरक्षा होगी.
पौधे लगाने साथ उनकी देखभाल की जिम्मेवारी भी हमारी है. सभी लोग पौधे लगाने का संकल्प लें, ताकि पर्यावरण की सुरक्षा हो सके. मौके पर एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक एलिसा सोरेंग, एपीओ सुभाष हेमरोम,अलबर्टिना तिर्की, दीप्ति रानी दत्ता, वीणा केरकेट्टा व प्रतिमा बरवा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement