सिमडेगा : कोलेबिरा में शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा स्थल के समीप देव नदी परिसर में झामुमो के तत्वावधान में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव की शुरुआत तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. युवा महोत्सव में मुख्य रूप से सरधाटोली, घांसीलारी, करमटोली, अघरमा, लाइन होटल, जामटोली, महुआ टोली, बानपुर, कोलेबिरा, झपला गिरजा टोली, बांसटोली, लरबा, समेर टोली, ताराबोगा, चटकल टोली, टापवरटोली व तपकारा के अलावा अन्य गांव के युवा शामिल हुए. कार्यक्रम में आदिवासी जेठारी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कई दलों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दल को झामुमो जिलाध्यक्ष लुइस कुजूर ने पुरस्कार दिया.
लुइस कुजूर ने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाये रखने के उद्देश्य से ही इस प्रकार का आयोजन किया गया है. उन्होंने अपनी संस्कृति को बचाये रखने के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया. महोत्सव को सफल बनाने में गुडविन बा, गौरी प्रसाद सिंह, अनिता कुजूर, मसीह बा, विरजिनिया सोरेंग, जॉन टेटे, पीटर टेटे, अजीत टेटे, इसीदोर टेटे, कारनेलियूस टेटे, अरविंद इसीदोर, सुप्रियन टेटे व फिलिप टेटे के अलावा अन्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही. धन्यवाद ज्ञापन गोरी प्रसाद सिंह ने किया.