सरायकेला .सरायकेला जिला में कांग्रेस संगठन को बूथस्तर तक मजबूत करने को लेकर मंगलवार को परिसदन में जिलाध्यक्ष राज बागची की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सह छत्तीसगढ़ के विधायक भूपेंद्र मरावी ने बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने, बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति और संगठन में युवाओं को जोड़ने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
भूपेंद्र मरावी बोले- एसआइआर के दौरान कांग्रेस संगठन हर बूथ पर तैयार रहे
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र मरावी ने कहा कि राज्य में एसआइआर कभी भी शुरू हो सकता है, ऐसे में कांग्रेस ने बीएलए-2 की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की है. ताकि बूथ पर मजबूती बनी रहे और मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा की जा सके. उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस है. सभी कार्यकर्ता अपने घरों पर कांग्रेस का ध्वज फहरायेंगे.
मनरेगा का नाम बदलना गांधीजी का अपमान : बंधु
पूर्व मंत्री व कार्यकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने मनरेगा के नाम में संशोधन कर महात्मा गांधी का अपमान किया है. यह लोकतंत्र और संविधान पर हमला है, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचायेंगे. ंधु तिर्की ने कहा कि संगठन केवल कागजों पर नहीं, बल्कि जमीन पर दिखना चाहिए. इसके लिए बूथ स्तर पर 12 सदस्यीय कमेटियों का गठन किया गया है -निर्देश दिये जा रहे हैं.बैठक में प्रदेश सचिव छोटराय किस्कु, सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो, प्रमेंद्र मिश्रा, राणा सिंह, अनामिका सरकार सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

