खरसावां.
खरसावां बीडीओ प्रधान माझी ने शनिवार को प्रखंड की जोरडीहा व कृष्णापुर पंचायत में चल रही विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किये जा रहे गड्ढा खोदो अभियान का जायजा लिया. बरसात से पूर्व गड्ढा खोद कर तैयार करने तथा बरसात आते ही इन गड्ढों में आम समेत अन्य फलदार पौधे लगाने का निर्देश दिया. साथ ही पिछले वर्ष लगाये गये पौधों का भी जायजा लिया. जहां पौधे मर गये है, वहां नये पौधे लगाने का निर्देश दिया. बताया गया कि खरसावां के नर्सरी में आम के पौधे उपलब्ध हैं. मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में अधिक से अधिक मजदूरों को काम देने, मजदूरों में मजदूरी की राशि का ससमय भुगतान करने का भी निर्देश दिया. बिरसा कूप योजना के तहत निर्माणाधीन सिंचाई कूपों को जल्द 35 फीट खोद कर जुड़ाई करने का निर्देश दिया, ताकि बरसात के पूर्व इन सिचाई कूपों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा सके. अधिकतर कूपों में 15 से 20 फीट की खुदाई की गयी है. 15-20 फीट की खुदाई में ही पानी निकल रहा है. अबुआ आवास योजना के तहत प्लिंथ तक जोड़ाई किये गये कार्य को आगे बढ़ाते हुए लिंटर तक का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान मुखिया रश्मि सोय, एइ आशुतोष कुमार, जेइ नीरज कुमार सिन्हा, देवचरण कुमार, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत संबंधित योजना के लाभुक उपस्थित थे.आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थित कम होने पर चिंता जतायी
बीडीओ प्रधान माझी ने जोरडीहा पंचायत के गितीलता स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की संख्या कम पायी गयी. इसमें सुधार करने का निर्देश दिया गया. बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने को कहा गया. स्कूल में पठन-पाठन से लेकर सभी तरह के कागजात ठीक ठाक पाये गये. स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

