सरायकेला. गम्हरिया की बड़ाकांकड़ा पंचायत के मधुपुर गांव में प्रस्तावित कचरा निष्पादन प्लांट का स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध किया. ग्रामसभा का आयोजन बालक दास महतो की अध्यक्षता में हुई. ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी हाल में यहां कचरा प्लांट की स्थापना नहीं होनी चाहिए. ग्राम प्रधान ने अपर उपायुक्त को प्रस्तावित स्थल में प्लांट स्थापना की जानकारी दी. ग्रामसभा ने एक स्वर में प्लांट स्थापना का विरोध किया और कहा कि चयनित स्थल के सामने स्कूल और ग्रामीण आबादी हैं. कचरा प्लांट से वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होंगी. सांसद प्रतिनिधि सूरज कुमार महतो ने ग्रामीणों का समर्थन करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा चुना गया स्थल मानक दूरी के पास है और इससे बच्चों और गांव के लोगों को भविष्य में दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षित दूरी पर प्लांट स्थापित करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि प्लांट के कारण माठाडीह, बड़ाकांकड़ा, मधुपुर, सोखाडीह, टिमनिया, ठसकपुर, हरदला, नुवागांव, सिंहपुर जैसे गांव प्रभावित होंगे. उन्होंने उपायुक्त सरायकेला-खरसांवा को आवेदन देकर प्लांट योजना बंद करने और रोके लगाने की मांग की. ग्रामीणों ने शहर में ही कचरा फेंकने और वहीं प्लांट स्थापित करने पर जोर दिया. मौके पर सरायकेला सीओ सुषमा सोरेन, नगर पंचायत के कार्यपालक अभियंता समीर कुमार बोदरा, सांसद प्रतिनिधि सूरज कुमार महतो, नेपाल महतो, मनोरंजन महतो, बलदेव महतो, मुना महतो, सारथी देवी, उमावती देवी, संध्या देवी, राखी महतो, रीता महतो, ममता देवी, विकास महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

