खरसावां. जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के तत्वावधान में बुधवार को कुचाई के बड़ाबांडी के बुरुबांडी टोला में जस्टिस ऑन व्हील्स के तहत विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक विजय कुमार महतो ने चलंत लोक अदालत के उद्देश्य पर व प्राधिकार से निःशुल्क सहायता पाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपने अधिकार को पाने के लिए खुद को कानूनी तौर पर मजबूत होना जरूरी है. जानकारी के अभाव में लोग समस्या में उलझे रहते है. योग्य जरूरतमंद गरीब व्यक्ति को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले निःशुल्क अधिवक्ता सुविधा पर विशेष रूप से जागरूक किया. साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हो कर निवारण करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान लोगों को बाल श्रम से संबंधित कानूनी अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर पीएलवी मुकेश कुमार साहु, लक्ष्मी गुन्दुवा, रमेश कुम्हार, शुरू माई सोय, मोती मुंडा, सावित्री महतो समेत आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

