14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : अनियंत्रित बाइक खेत में घुसी, युवक की मौत

बकरी को बचाने में रामपुर-डांगरडीहा मोड़ के पास हुई घटना

राजनगर.

राजनगर थाना क्षेत्र के रामपुर-डांगरडीहा पीसीसी सड़क पर रविवार को एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई. दरअसल, बकरी को बचाने के चक्कर में एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी. इससे एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामपुर गांव निवासी कान्हू हेम्ब्रम (40 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, कान्हू बाइक से रामपुर से डांगरडीहा की ओर जा रहा था. तलायी पहाड़ के नीचे रामपुर–डांगरडीहा मोड़ के पास अचानक एक बकरी सड़क पर आ गयी. उसे बचाने की कोशिश में मोटरसाइकिल खेत में जा घुसी, जिससे कान्हू के सिर पर गंभीर चोट लगी. इधर, खेत से धान लाने जा रहे एक किसान ने उसे बेहोशी की हालत में देखा और तुरंत पिकअप वैन से उसे को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने कान्हू को मृत घोषित कर दिया.

राजनगर में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे गिरी, दो युवक घायल

राजनगर.

राजनगर-सरायकेला मुख्य मार्ग पर मगरकेला गांव के पास रविवार को बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गयी, जिसमें दो युवक घायल हो गये. दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद अर्जुन सरदार को गंभीर हालत में एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे घायल को मामूली चोट आयी है. घटना करीब 12.30 बजे की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बाइक से पोटका प्रखंड के जुड़ी निवासी अर्जुन सरदार (25) व राजनगर प्रखंड के रंजाड़ निवासी सूरज सरदार (22) किसी कार्य से सरायकेला जा रहे थे. जैसे ही वे मगरकेला गांव के मोड़ के पास पहुंचे, सामने से आ रहे हाइवा को देखकर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गयी. हादसे में अर्जुन सरदार के सिर व पैर में गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं सूरज सरदार को हल्की चोटें लगी हैं. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel