13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: टांगरानी गांव के पास दो बाइक में सीधी भिड़ंत, परखच्चे उड़े, दो लोग गंभीर

ओडिशा से टाटा जा रहा था बाइक सवार

राजनगर.

राजनगर-जुगसलाई मुख्य मार्ग के टांगरानी गांव के पास दो बाइक में सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना मंगलवार दोपहर 2.30 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, ओडिशा (बहलदा) कांकी गांव के सुबोध महतो अपनी बाइक (ओडी 11 डब्ल्यू-6098) से टाटा जा रहे थे. इसी क्रम में टांगरानी गांव के समीप टाटा से अपने घर कामारबासा लौट रहे मंगल बास्के की बाइक( जेएच 05 डी 0368) से सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया.

गाड़ी पलटने पर 11 लोग हुए थे घायल, चालक पर केस दर्ज

चाईबासा.

टोंटो थाना के गुंडीपोसी निवासी घायल जयपाल तुबिद ने मुफ्फसिल थाना में छोटा हाथी वाहन चालक पर तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को शाम को चाईबासा बस स्टैंड से छोटा हाथी वाहन (जेएच-06एस-8784) से गांव के करीब 11 लोग बेंगलुरु मजदूरी करने जाने के लिए सवार होकर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. चालक काफी तेजी व लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. इसी दौरान रास्ते में मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बाइहातु के पास गाड़ी पलट गयी. जिससे गाड़ी पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिसमें सतीश तुबिड का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel