चांडिल. चांडिल में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व ईचागढ़ के भाजपा नेता पप्पू वर्मा ने किया. तिरंगा यात्रा चांडिल डैम रोड से शुरू होकर चौक बाजार, बस स्टैंड, तांतीबांध होते हुए डैम रोड में समापन हुई. तिरंगा यात्रा में महिला-पुरुष देशभक्त शामिल हुए. तिरंगा यात्रा के दौरान पूरा चांडिल बाजार देशभक्ति गीतों से भक्तिमय हो गया. वही तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् , भारतीय सेना जिंदाबाद के नारा लगाये गये.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
भाजपा नेता पप्पू वर्मा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सुरक्षा एजेंसियों का एक सशक्त जवाब है. खास तौर पर जो बहादुरी से हमारी सेना ने इस मिशन को अंजाम दिया वह सराहनीय है. यह बदलता भारत है. हमें भारतीय सेना पर गर्व है. भाजपा नेता राकेश वर्मा ने कहा कि यह नया भारत है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया. इस अवसर पर चांडिल के प्रमुख रामकृष्ण महतो, महेश कुंडू, बनू सिंह, समीर कुंडू, शिबू चटर्जी, विपदतारण पांडे, प्रभात पोद्दार, जगदीश महतो, सुमन मुखर्जी, दिवाकर सिंह, यदुपति गोप, अनिल स्निहा, फटिक गोराई, भरत महतो, खुदी सिंह सरदार, आशीष कुंडू, आकाश दास, फुचु सिंह, अपीन कालिंदी, भक्तु कुम्हार, बजरंग दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है