राजनगर.
राजनगर के महेशकुदर गांव में शनिवार की रात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की नकदी और सामान चोरी कर लिया. सुबह जब दुकानदारों ने दुकानों के शटर खोले, तो चोरी की वारदात का खुलासा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ितों ने राजनगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पहली वारदात सपना जनरल स्टोर में हुई. दुकान के पीछे लगे एस्बेस्ट्स को तोड़कर चोर अंदर घुसे और काउंटर में रखे 37 हजार रुपये नकद और करीब 1500 रुपये के सामान ले गये. दुकान संचालक भवेश चंद्र दास ने बताया कि पूरे दुकान में सामान अस्त-व्यस्त मिला था, जिससे साफ है कि चोरों हुई है. इसी दौरान, बिलकुल पास ही स्थित गुरु कृपा डिजिटल सेवा सीएससी केंद्र में भी चोरों ने उसी तरीके से प्रवेश किया. ऑपरेटर विश्वजीत प्रधान और संचालक अश्वनी कुमार प्रधान के अनुसार, काउंटर से 35 हजार रुपये नकद चोरी हो गये. दोनों दुकानों में चोरी का तरीका एक जैसा होने की आशंका जतायी जा रही है. एक ही गिरोह ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

