राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) पर मंगलवार की सुबह मुरुमडीह पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होने से बड़ा सड़क हादसा टल गया. घने कोहरे के बीच ट्रक पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए पलटने से बच गया. गनीमत रही कि ट्रक करीब पांच फीट और आगे नहीं बढ़ा, वरना वह पुलिया के नीचे गिर सकता था और बड़ा हादसा हो सकता था. घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी, जिसकी वजह से चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा. मिली जानकारी के अनुसार ओडी 09 वी 0847 नंबर का यह ट्रक टाटा की ओर जा रहा था. अनियंत्रित होने के बाद ट्रक पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए सड़क के किनारे झुककर रुक गया. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि यदि ट्रक कुछ ही फीट और खिसकता, तो वह पुलिया के नीचे गिर सकता था, जिससे बड़ी जनहानि की आशंका थी. ग्रामीणों के अनुसार, इस मार्ग पर सुबह के समय अक्सर घना कोहरा छाया रहता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिया एवं आसपास के दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर चेतावनी संकेतक लगाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

