10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : अपराध नियंत्रण को लेकर रातभर चली छापेमारी, 13 लोग गिरफ्तार

सरायकेला. जिले में एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाया गया छापेमारी अभियान

सरायकेला. जिले में अपराध नियंत्रण के लिए मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. अभियान में 13 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में गठित टीमों ने मंगलवार रातभर अभियान चलाया.

गिरफ्तार अपराधी:

गम्हरिया थाना क्षेत्र से शंकर महतो, प्रिंस मसीह, कुमारी पूजा, निखिल लोहार, चांडिल थाना क्षेत्र से गुड्डन मांझी, लव मछुवा, आरआइटी थाना क्षेत्र से सोहन साहू, विशाल कालिंदी, सरायकेला से दिनेश साहु, जयंत कुमार महांती, आदित्यपुर से सागर कुमार महतो, कन्हैया कुमार पंडित शामिल हैं. उक्त सभी पर आर्म्स एक्ट, हत्या, उत्पाद शराब, डकैती व लूट के मामले हैं.

चांडिल पुलिस ने दो वारंटियों को भेजा जेल

चांडिल. चांडिल पुलिस ने बुधवार को दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इसमें रसुनिया निवासी गुडुन मांझी व रावताड़ा निवासी लव मछुआ शामिल हैं. थाना प्रभारी दिलसन बिरुवा ने बताया कि दोनों पुराने वारंटी थे. कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निर्गत होने पर दोनों को जेल भेज दिया गया है.

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 25 वर्ष की सजा

सरायकेला. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह की अदालत ने बुधवार को पॉक्सो एक्ट के मामले की सुनवाई करते हुए नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी अजय कालिंदी को दोषी करार देकर 25 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी. वहीं, 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया. जुर्माना नहीं देने पर एक वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा होगी. अदालत में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत किया. इसके आधार पर पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत 25 वर्ष का सश्रम कारावास व 20 हजार रुपये जुर्माना व आईपीसी की धारा 363 के तहत 5 वर्ष का कारावास व 5 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel