20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : बिरसा स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह

सरायकेला समाहरणालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई.

सरायकेला.

सरायकेला समाहरणालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की गयी. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा. साथ ही समाहरणालय सहित अन्य प्रमुख स्थलों की साफ-सफाई, रंग-रोगन, स्टेडियम का समतलीकरण व स्टोन डस्ट बिछाने, महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई एवं रंग-रोगन, साउंड सिस्टम, मंच व सजावट, प्रकाश व्यवस्था, कैमरा एवं वीडियोग्राफी, प्रभातफेरी, परेड पूर्वाभ्यास, राष्ट्रीय गान, माल्यार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चिकित्सा व्यवस्था, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मानित किया जायेगा. डीसी ने कहा कि सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण की जाएं, ताकि जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो सके.

स्वतंत्रता दिवस पर होगा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी को लेकर जानकारी हासिल की. साथ ही नगर निकाय क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर 13 अगस्त तक सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीसी विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों की सूची तैयार करने व 15 अगस्त को उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात कही.

स्वतंत्रता दिवस पर रहेगा ड्राइ डे

डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरे जिले में ड्राइ डे का पालन सख्ती से कराया जायेगा. इस दिन सभी मांस-मछली की दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी. सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी इससे सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें. मौके पर डीडीसी रीना हांसदा, निदेशक डीआरडीए. डॉ अजय तिर्की, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला समीर सावैयां, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel