23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela News : अवैध बालू परिवहन पर लगेगा ब्रेक, मिलन चौक पर लगा हाइटेक कैमरा

ईचागढ़. मिलनचौक चेकनाका पर 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस

सरायकेला.

बालू के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए खनन विभाग की ओर से ईचागढ़ के मिलन चौक में लाइव कैमरा स्थापित किया गया. साथ ही यहां दंडाधिकारी के साथ 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था की गयी है, जो आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन पर नजर रखेगी. शनिवार को ईचागढ़ के मिलन चौक में खनन विभाग की ओर से कैमरा इंस्टॉल किया गया है.जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि ईचागढ़ से अवैध रूप से बालू उठाव व परिवहन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. विगत दिनों जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर चेकनाका का गठन करने का निर्देश दिया गया था. बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार मिलन चौक में लाइव कैमरा इंस्टॉल कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो 24 घंटे तैनात रहेंगे, ताकि बालू के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाया जा सके.

माइनिंग टीम ने गौरी बालू घाट में छापेमारी कर छह वाहन जब्त किया

खनन विभाग ने डीएमओ ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में चांडिल के गौरी घाट में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दो 407 वाहन, चार ट्रैक्टर सहित बेलचा, कढ़ाई सहित अन्य समान जब्त किया गया. डीएमओ श्री सतपथी ने बताया कि गौरी घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव किये जाने की सूचन पर माइनिंग टीम की ओर से छापेमारी की गयी. वाहनों सहित उसमें लोड बालू जब्त कर थाना में सुपुर्द कर दिया गया है. मामले में विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इस छापेमारी में चांडिल सीओ, कपाली ओपी की पुलिस सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel