खरसावां. खरसावां में गुरुवार को भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व भैया दूज परंपरागत उत्साह के साथ मनाया गया. कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र, सुख और समृद्धि की कामना की. इसी अवसर पर भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनके आशीर्वाद लिया. बहनों ने उपवास रखकर आरती उतारी और विशेष पूजा-अर्चना की. बंगाली समुदाय के लोगों ने भी अपनी परंपरा के अनुसार भाई फोटा का त्योहार मनाया. इस दौरान बहनों ने भाइयों के माथे पर चंदन और काजल का टीका लगाकर खुशहाली का आशीर्वाद मांगा. खरसावां के अलावा राजखरसावां और सीनी क्षेत्र में भी भैया दूज तथा भाई फोटा का उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.
गोवर्धन की परिक्रमा कर भाइयों की लंबी उम्र मांगी
सरायकेला. भाई दूज के त्योहार को सरायकेला और आसपास के क्षेत्रों में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया. इस पावन अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया और उनके दीर्घायु, सुख व समृद्धि की कामना की. कई स्थानों पर परंपरा के अनुसार गोबर से गोवर्धन का निर्माण किया गया, जिसकी पूजा-अर्चना के बाद बहनें परिक्रमा करते हुए भाइयों के लंबी उम्र की प्रार्थना करती दिखीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

