23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : खरसावां का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री, आंगनबाड़ी में आधी हुई उपस्थिति

विजिबिलिटी घटने से वाहनों की रफ्तार थमी, मौसम विभाग ने संभावना जतायी और गिरेगा पारा

खरसावां.

सरायकेला-खरसावां जिले में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. सुबह और शाम के समय जबरदस्त सर्दी का एहसास हो रहा है. खरसावां में तापमान लगातार गिर रहा है. शुक्रवार को जिले का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोग परेशान हैं. सुबह के समय ठिठुरन बढ़ने के साथ रुक-रुक कर चल रही ठंडी हवाएं लोगों की परेशानी दोगुनी कर रही हैं. शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं और रात सात बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है.

सर्दी-खांसी व बुखार से लोग परेशान:

ठंड से स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों बढ़ने लगे हैं. जिला प्रशासन ने कुछ स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है, जो नाकाफी साबित हो रही है. ग्रामीण और कई शहरी क्षेत्रों में अब तक अलाव नहीं जलाये गये हैं. लोग निजी स्तर पर जगह-जगह आग तापने की व्यवस्था कर रहे हैं. सरकार की ओर से कंबल वितरण की प्रक्रिया फिलहाल जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ प्रखंडों में कंबल पहुंच चुके हैं, जिन्हें पंचायतों के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.

गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी:

ठंड बढ़ने के साथ ही बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आयी है. लोग अपने बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं. हाट-बाजारों व बड़े दुकानों और मॉल से स्वेटर, जैकेट और कंबल खरीद रहे हैं.

देर से आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंच रहे बच्चे

ठंड का असर छोटे बच्चों पर भी दिख रहा है. खरसावां प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों की उपस्थिति आधे से भी कम रह गयी है. सुबह के समय केंद्रों के भीतर ठंड अधिक रहने के कारण बच्चों को बाहर धूप में बैठाकर पढ़ाया जा रहा है. पोषाहार भी वहीं पर दिया जा रहा है. ठिठुरन के कारण बच्चे देर से केंद्र पहुंच रहे हैं. दूसरी ओर, सरकारी स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित कर दी गयी है. निजी स्कूलों में दो दिन पहले ही छुट्टियां दे दी गयी थीं. सरकारी स्कूल अब छह जनवरी के बाद खुलेंगे.

सुबह घने कोहरे की चादर

खरसावां में पिछले तीन दिनों से सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है. शनिवार को भी कोहरे की वजह से दृश्यता (विजिबिलिटी) काफी कम रही. इसके कारण वाहनों की गति प्रभावित हुई और वाहन चालक हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे चलते नजर आए. लगातार बढ़ती ठंड के मद्देनजर मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel