चांडिल. हाइकोर्ट के निर्देश पर कोल्हान डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मंगलवार को चांडिल अनुमंडल पुलिस कार्यालय में कई मामलों पर समीक्षा की. बीते दिनों बालू लदे वाहन से पैसे लेने के आरोप-प्रत्यारोप के बाद जेएलकेएम नेता तरुण महतो से मारपीट मामले की जांच की. इससे जुड़े तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ बारी-बारी से पूछताछ की. हालांकि, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेता तरुण महतो की पत्नी भानुमति नहीं पहुंचीं. इसलिए उनसे पूछताछ नहीं हो पायी. पत्रकारों से बातचीत में डीआइजी ने बताया कि तरुण महतो के पत्नी भानुमति महतो की शिकायत पर जांच की जा रही है. किसी कारण वह जांच में नहीं पहुंच सकीं. मामले की जांच जारी है. संभावना है कि तरुण महतो की पत्नी अलग से डीआइजी के समक्ष अपना पक्ष रखेंगी. मौके पर पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत भी मौजूद थे.
हाइकोर्ट में पेश हो चुके हैं एसपी:
ज्ञात हो कि उक्त मामले में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर एसपी मुकेश लुणायत सोमवार को कोर्ट में उपस्थित हुए. उन्होंने बताया कि ईचागढ़ थाना में सीसीटीवी उपलब्ध नहीं होने के कारण फुटेज प्रस्तुत नहीं किये जा सके. एसपी ने कोर्ट को अवगत कराया कि घटना में नामित पुलिस इंस्पेक्टर विक्रमादित्य पांडे को निलंबित किया जा चुका है, जो जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है. कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखते हुए राज्य के डीजीपी से मानवाधिकार का कठोर पालन सुनिश्चित करने को कहा. पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट डीआइजी जल्द हाइकोर्ट में दाखिल करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

