खरसावां.
कुचाई के अरुवां गांव अपने ननिहाल आयी एक किशोरी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. कुचाई पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घटना मंगलवार सुबह की है. कुचाई पुलिस के अनुसार टोंटो थाना के डुंडचू गांव के डोमासाड टोला की भूमिका कुमारी (14) अपने ननिहाल आयी थी. भूमिका कुमारी अपने नाना मेला राम कुम्हार के घर पर कुछ दिनों से रह रही थी. इसी दौरान मंगलवार को भूमिका कुमारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी.किशोरी के गले में निशान पाया गया
कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा दल-बल के साथ अरुवां गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली. किशोरी के गले में दाग भी देखा गया है. कुचाई पुलिस घरवालों से पूछताछ शुरू कर दी है. किशोरी के पिता बहादुर कुम्हार पूरे परिवार के साथ कुचाई थाना पहुंच कर मामले की जांच करने की मांग कर रहे हैं. कुचाई पुलिस इस मामले में ननिहाल की दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शव को कुचाई थाना में रखा गया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.कुचाई के अरुवां गांव में एक किशोरी की मौत हुई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. इस मामले में दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
– नरसिंह मुंडा, थाना प्रभारी, कुचाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है