10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : जिले में ठिठुरन बढ़ी, गरीबों तक अब पहुंचेगी गर्माहट

सरायकेला: पुराने खुरदरे कंबलों की जगह मिंक क्लाउडी ब्लैंकेट मिलेंगे, 27 दिसंबर तक सभी प्रखंडों में होगी आपूर्ति

खरसावां

.

सरायकेला-खरसावां जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. न्यूनतम तापमान अब 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है, लेकिन अब तक सरकारी कंबल जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाये हैं. हालांकि, इस बार एक राहत भरी खबर यह है कि जिले में पुराने खुरदरे और कांटेदार कंबलों की जगह मखमली “मिंक क्लाउडी ब्लैंकेट” जरूरतमंदों के बीच वितरित किये जायेंगे. जिला प्रशासन ने कंबल खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस वर्ष जिले में कुल 29,711 कंबल वितरित करने की योजना है. जानकारी के अनुसार, 27 दिसंबर तक सभी प्रखंड मुख्यालयों को कंबलों की आपूर्ति कर दी जायेगी. वितरण कार्य प्रखंड, पंचायत और वार्ड स्तर पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जायेगा.

गरीब, वृद्ध व दिव्यांग को प्राथमिकता

जिले में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले वृद्ध, दिव्यांग, भूमिहीन, बंधुआ मजदूर और भिक्षुकों के बीच इन कंबलों का निशुल्क वितरण किया जायेगा. कंबलों की खरीद जिला स्तरीय क्रय समिति के अनुमोदन के आधार पर की जा रही है. प्रत्येक मिंक क्लाउडी ब्लैंकेट दोहरी परत वाला होगा, जिसका वजन लगभग दो किलोग्राम, लंबाई 90 इंच और चौड़ाई 60 इंच निर्धारित की गयी है. वजन में 5% तथा आकार में 2 इंच तक का अंतर स्वीकार्य होगा. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पास : 631 कंबल सुरक्षित रखे गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel