खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिले में सोमवार से सरकारी स्तर पर धान खरीद प्रक्रिया शुरू हो गयी है. लेकिन तकनीकी खामियों के कारण दूसरे दिन भी अधिकतर खरीद केंद्रों पर परेशानी बनी रही. दो दिनों में अबतक केवल 16 किसानों से 1026.40 क्विंटल धान की खरीदी हो सकी है. पहले दिन 343.48 क्विंटल व दूसरे दिन 682.92 क्विंटल धान की खरीद हुई. बुधवार से खरीद प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना जतायी जा रही है. अब तक जिले के आठ केंद्रों तिरुलडीह, सितु, सरायकेला, रुगड़ी, नारायणपुर, लेपाटांड़, दुलमी और भादूडीह में ही धान की खरीदारी हो पायी है. तकनीकी दिक्कतों के कारण बामनी, बांधडीह, बड़ाकांकड़ा, दलभंगा, हेंसाकोचा, जशपुर, झिमरी, जोनबनी, खरसावां, कुचाई, लाकड़ी, मुरुप और उरमाल स्थित केंद्रों से किसानों को मैसेज तक नहीं भेजे जा सके हैं.
तीन लाख क्विंटल खरीद का लक्ष्य भुगतान सात दिन में:
जिले में इस वर्ष तीन लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब तक 4826 किसानों ने पंजीकरण कराया है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी जारी है. लैंपसों में भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. किसानों को बिक्री के सात दिनों के भीतर भुगतान सुनिश्चित करने की तैयारी है. अच्छी पैदावार के चलते किसानों में बिक्री को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.राजनगर में सन्नाटा नहीं पहुंचे किसान
राजनगर प्रखंड के गोविंदपुर, जोनबनी, जामबनी और जुमाल केंद्रों पर मंगलवार को उपकरणों की गड़बड़ी और तकनीकी खामियों से दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. किसान निर्धारित समय पर केंद्रों तक नहीं पहुंचे. कर्मी दिनभर इंतजार करते रहे, परंतु समय पर मैसेज नहीं पहुंचने से बिक्री प्रभावित रही.खरसावां और कुचाई में 4जी इ-पोस मशीन में खामियां
इस बार इ-उपार्जन ऐप के माध्यम से पंजीकृत किसानों से आधार आधारित बायोमीट्रिक सत्यापन के जरिये धान की खरीद की जा रही है. खरसावां और कुचाई केंद्रों पर 4जी इ-पोस मशीनें तकनीकी खराबी के कारण संचालित नहीं हो सकीं, जिससे खरीद पूरी तरह ठप रही. दोनों केंद्रों पर बुधवार से प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू होने की बात कही जा रही है.जिला में लैंपसवार धान खरीद का लक्ष्य (क्विंटल)
लैंपस भंडारणनिबंधितधान खरीदहुईक्षमता किसानका लक्ष्यखरीदारी
बामनी 1000 22 15000 00बांधडीह 1000 08 3000 00
बड़ाकांकड़ा 1000 38 3000 00भादूडीह 1000 58 3000 10.63
चांडिल 1000 3446000 00दलभंगा 1000 41 3000 00
दुलमी 1000 219 16000 82.25गोविंदपुर 1000 256 15000 00
सीमागुंडा 1000 153 1000000हेसाकोचा 1000 02 5000
जामबनी 1000 589 10000 00जशपुर 1000 84 3000 00
झीमड़ी 1000 56 500000जोनबनी 1000 07 10000 00
जुमाल 1000 161 5000 00खरसावां 5000 531 20000 00
खूंटी 5000 236 10000 00कुचाई 1000 254 10000 00
लाकड़ी 1000 82 5000 00लेपाटांड़ 1000 147 30000 678.21
मुरुप 1000 142 2000 00नारायणपुर 6000 337 31000 5.10
रुगड़ी 1000 340 1500020सरायकेला 2000 223 10000 168.12
सीतु 2000 193 2000050.94तिरुलडीह 1000 247 30000 11.15
उरमाल 1000 55 5000 00डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

