सरायकेला.
प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात की अध्यक्षता में परिचय सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरायकेला प्रखंड में योगदान करने वाले नव नियुक्त सहायक आचार्यों ने हिस्सा लिया. परिचय सत्र में बीइइओ ने सभी सहायक आचार्यों को एक-एक कलम देकर सम्मानित किया. बीइइओ ने सभी सहायक आचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक एक जिम्मेदार पद है. शिक्षक के ऊपर एक कुशल समाज के निर्माण करने की बहुत बड़ी जिम्मेवारी होती है. उन्होंने कहा कि नव नियुक्त सभी शिक्षक अपनी जिम्मेवारी का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए छात्र हित में कार्य करें. तभी शिक्षा का उदेश्य को पूरा किया जा सकता है. मालूम हो कि जिला शिक्षा स्थापना समिति की ओर से सरायकेला प्रखंड में 28 सहायक आचार्य का पदस्थापन किया गया है. इसमें कक्षा छह से आठ के लिए 17 एवं कक्षा एक से पांच के लिए 11 सहायक आचार्य का पदस्थापन किया गया है. सोमवार को सभी नव नियुक्त सहायक आचार्यों ने अपने-अपने आवंटित विद्यालय एवं प्रखंड कार्यालय में योगदान किया. मौके पर बीपीओ सांत्वना जेना, एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

