सरायकेला.
सरायकेला प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय तितिरबिला में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता उपप्रमुख वासुदेव महतो ने की. कार्यक्रम में नवागांव पंचायत की मुखिया जयश्री बोदरा एवं बीइइओ दिनेश कुमार दंडपात उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सोरेन ने किया. विद्यालय के वरीय शिक्षक दाखिन हेंब्रम ने अभिभावक गोष्ठी के महत्व के बारे में बताया. उप प्रमुख वासुदेव महतो ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षक और अभिभावकों का आपसे तालमेल होना बहुत आवश्यक है. बच्चों से जुड़ी सकारात्मक और नकारात्मक बातें अभिभावकों के साथ साझा करने से बच्चों के आचरण में सुधार होता है.शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं : मुखिया
मुखिया ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं होता है. उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की. कार्यक्रम में मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर शिक्षक तपन कुमार महतो, बिंद्र कुमार, ज्योतिष लकड़ा, उज्ज्वल पाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

