चांडिल. चांडिल थाना क्षेत्र में टाटा-रांची मार्ग (एनएच 33) पर चिलगु शहरबेड़ा पुल पर ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम पांच बजे की है. मृतक की पहचान नीमडीह के जामडीह गांव स्थित करमगोड़ा टोला निवासी सुदर्शन गोप (28) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, सुदर्शन गोप अपनी बाइक से जमशेदपुर से घर करमगोड़ा लौट रहा था. अनियंत्रित ट्रेलर उसे रौंदते हुए फरार हो गया. सूचना पाकर चांडिल पुलिस व एंबुलेंस पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जमशेदपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था युवक :
सुदर्शन गोप जमशेदपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था. रविवार को किसी कार्य से जमशेदपुर गया था. उसने हेलमेट पहन रखा था. उसके बैग में लैपटॉप, डीएसएलआर कैमरा रखा था. सुदर्शन के पिता विदुभूषण गोप सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए हैं. सुदर्शन घर का इकलौता बेटा था.दो दिनों में दो सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत :
मालूम हो कि लगातार दो दिन में दो दुर्घटना में दो बाइक सवार की मौत हुई है. शनिवार की देर शाम चांडिल के घोड़ानेगी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रांची के नामकुम श्रीनगर कॉलोनी निवासी पुनीत कांगड़ (38) की मौत हो गयी थी. वह जमशेदपुर से रांची लौट रहा था. वह नामकुम स्थित एक निजी स्कूल में कार्यरत था. मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-6 में अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था. परिजनों के साथ कार से आने के बाद अपनी बाइक से अकेले रांची लौट रहा था.
सरायकेला : मालवाहक टेम्पो के धक्के से बाइक सवार भाई-बहन घायल
सरायकेला. सरायकेला-राजनगर मार्ग पर इंद्रटांडी के समीप मालवाहक टेम्पो की चपेट में आने से बाइक सवार नीलू गागराई (20) व आर्यन लागुरी (12) गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं टेम्पो चालक को हल्की चोट आयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया. यहां उनका उपचार चल रहा है. घटना में घायल युवती जोरडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश गागराई की बेटी है. वहीं, बाइक के पीछे बैठा लड़का उनका भतीजा बताया जा रहा है. घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की है. जानकारी के अनुसार, हो समाज महासभा का तितिरबिला में पिकनिक का आयोजन था. नीलू गागराई अपने चचेरे भाई आर्यन के साथ बाइक ( जेएच 05 सीडबल्यू 2020) से पिकनिक में शामिल होकर घर लौट रही थी. वहीं, दूसरी ओर मालवाहक टेम्पो (जेएच 22 एच 0933) का चालक गुरुवा महतो नावाडीह गांव का निवासी है. वह टेम्पो लेकर सरायकेला से अपने गांव लौट रहा था. इंद्रटांडी के समीप दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गये. घटना में आर्यन के सिर में चोट आयी है.कराइकेला : वाहन के धक्के से नकटी के युवक की मौत
बंदगांव. पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराइकेला थाना क्षेत्र में एनएच-75 पर नकटी मोड़ के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नकटी पंचायत के कुइतुका गांव निवासी 35 वर्षीय मोटो स्वांसी के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, किसी भारी वाहन की चपेट में आने से घटना हुई है. वाहन की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. कराइकेला थाना प्रभारी प्यारे हसन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

