सरायकेला. बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों का वेतन बंद किया जायेगा. उक्त निर्देश उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने जिला समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दी. बैठक में डीसी ने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने, विद्यार्थियों की उपस्थिति में वृद्धि, आधारभूत साक्षरता, संख्यात्मकता मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति व समयबद्ध अध्यापन कार्य करने को लेकर निर्देश दिये. साथ ही जिन विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम है, वहां ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया. डीसी ने शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति का नियमित निरीक्षण करने को कहा.
बीइइओ, बीआरपी व सीआरपी अपने-अपने स्कूलों का करें भ्रमण
डीसी ने कहा कि बीइइओ, बीआरपी व सीआरपी अपने-अपने स्कूलों का नियमित भ्रमण कर शिक्षण की गुणवत्ता व विद्यार्थियों की उपस्थिति की समीक्षा करें. उन्होंने यू डाइस एंट्री कार्य में तेजी लाने एवं जिले के सभी बच्चों का आधार कार्ड शीघ्र निर्गत कराने पर बल दिया. साथ ही विद्यालयों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रोस्टर तैयार करने को कहा.शैक्षणिक गतिविधि में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई होगी : डीसी
डीसी ने इ-विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षकों व विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने को कहा. उन्होंने शैक्षणिक गतिविधि में लापरवाही बरतने पर पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर डीडीसी रीना हांसदा, डीइओ कैलाश मिश्रा, सभी बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी, बीआरपी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

