23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : मुख्य समारोह में जिले की सात टुकड़ियां देंगी तिरंगे को सलामी

सरायकेला-खरसावां जिले में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह को लेकर बुधवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम में फुल ड्रेस परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया.

सरायकेला.

सरायकेला-खरसावां जिले में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह को लेकर बुधवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम में फुल ड्रेस परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. परेड का निरीक्षण उपायुक्त नितिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने किया. उन्होंने मुख्य समारोह की व्यवस्था का निर्देश दिया. 15 अगस्त को मुख्य समारोह में आयोजित परेड में सात टुकडियां तिरंगे को सलामी देंगी. इनमें जिला सशस्त्र बल की दो, सीआरपीएफ की एक, गृहरक्षा वाहिनी की एक, केजीबीवी सरायकेला, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय एवं एनआर स्कूल सरायकेला की एक-एक टुकड़ी शामिल है. डीसी ने मैदान समतलीकरण, वाटरप्रूफ स्टॉल एवं वाहन पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, गोपनीय प्रभारी अनिल टुडू सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

तिरुलडीह थानेदार ने होटलों का किया निरीक्षण संचालकों को चेताया

चौका. स्वतंत्रता दिवस पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने बुधवार को विभिन्न होटलों का निरीक्षण किया. होटल संचालकों को शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों के सेवन और बिक्री पर रोक लगाने को कहा. किसी भी होटल या ढाबे में शराब या नशीले पदार्थ पाये जाने पर संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. पुलिस ने होटल के सभी कमरों की तलाशी ली और वहां मौजूद ग्राहकों से पूछताछ की. थाना प्रभारी ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है. क्षेत्र के होटलों और सार्वजनिक स्थलों की सघन जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel