सरायकेला.सरायकेला-कालाडूंगरी मार्ग पर बड़ाकांकड़ा टर्निंग के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखी ईंट से टकरा गयी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान सरायकेला थाना अंतर्गत कालागुजू गांव निवासी कालीदास महतो के रूप में हुई है. मृतक की उम्र 22 साल के करीब बतायी जा रही है. घटना के बाद सड़क किनारे गिरे कालीदास महतो को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे की है.
नगर पंचायत का कचरा उठाव वाहन चलाता था कालीदास:
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, कालीदास महतो कालागुजु गांव का रहने वाला था. पर वह अपने ससुराल सिंघपुर में रहता था. वह नगर पंचायत का कचरा उठाव वाहन चलता था. घटना के समय वह काम पर ही आ रहा था. बड़ाकांकड़ा गांव की टर्निंग के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे रखी ईंट से जाकर टकरा गयी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.कैंपर के धक्के से बाइक सवार चार युवक घायल
नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर कुटिंगता गांव में मेन चौक के पास अज्ञात कैंपर की चपेट में आने से बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें विवेक पान (22), अमित सरदार (21), चटेल दास (24) और टमटम दास (27) हैं. अमित सरदार और विवेक पान की हालत काफी गंभीर है. अमित व विवेक को सिर, मुंह, चेहरे और छाती में काफी चोटें लगी है. घायलों को 108 एम्बुलेंस से उठाकर टीएमएच नोवामुंडी में भर्ती कराया गया. घटना रविवार रात करीब 10:05 बजे की है. सभी घायल नोवामुंडी की आजादबस्ती निवासी के रहने वाले हैं. सभी एक शादी अनुष्ठान में शामिल होकर कुमिरता गांव से वापस नोवामुंडी लौट रहे थे.हाइवा की चपेट में आने से गार्ड की मौत, बिहार का रहने वाला था
चांडिल रेलवे यार्ड में हाइवा की चपेट में आने से सिक्युरिटी गार्ड की मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है. मृतक की पहचान समस्तीपुर के पचभिंदा निवासी रंजीत सिंह के रूप में की गयी है. सिक्युरिटी गार्ड आधुनिक कंपनी में कार्यरत था. उसकी ड्यूटी चांडिल के रेलवे यार्ड में मिला था. वह आधुनिक कंपनी के कोयला की देखभाल व वाहनों की इंट्री करता था. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ व नीमडीह थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार ने बताया कि चांडिल रेलवे यार्ड उगडीह के पास हाइवा की चपेट में आने से सिक्युरिटी गार्ड की मौत हुई है. पुलिस पास में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके परिजनों को जानकारी दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

