सरायकेला/चांडिल. सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थानांतर्गत झिमड़ी गांव में बीते शनिवार को हुई हिंसक घटना के छठे दिन शुक्रवार को भी धारा 163 लागू रही. गांव की दुकानें बंद रहीं. सिर्फ सब्जी बाजार लगा. वहीं, उक्त मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों की जांच पड़ताल व रजिस्टर में नाम अंकित करने के बाद जाने दिया गया.
झिमड़ी पंसस को मिली धमकी
घटना को लेकर झिमड़ी के पंचायत समिति सदस्य पद्मलोचन महतो ने आरोप लगाया है कि गांव के एक युवक ने अपहरण की धमकी दी है. वह लोगों को बरगलाने व भड़काने का काम करता है.गांव से पुरुष फरार, निर्दोष पर मामला दर्ज करने का आरोप
घटना के बाद ग्रामीणों पर थाना में मामला दर्ज हुआ है. इसके बाद ग्रामीण व युवा फरार हैं. नामजद चित्त महतो की मां नमोनी महतो ने प्रशासन से मांग की है कि मेरा बेटा गैरेज मिस्त्री का काम करता है. शनिवार को दुकान बंद कर घर आ रहा था. पुलिस ने उसे पकड़ कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने निर्दोष ग्रामीणों पर मामला दर्ज किया है.पुलिस की देखरेख में है युवती
घटना के बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी युवक तस्लीम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, युवती को अपनी देखरेख में रखी है. चांडिल अनुमंडलीय कोर्ट में युवती का कलमबंद बयान दर्ज करने के बाद मेडिकल जांच के लिए सरायकेला भेज दिया था. इसके बाद युवती को पुलिस अपनी देखरेख में रखी है.पुलिस-प्रशासन पर पक्षपात का आरोप
झिमड़ी के ग्रामीण पुलिस-प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं. बताया गया कि गांव में धारा 164 लागू है. इसके बावजूद विशेष समुदाय के नेता को गांव में घुसने दिया गया. ग्रामीणों में स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ आक्रोश है.कुड़मी समाज: दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार
सरायकेला-खरसावां जिला के झिमड़ी गांव में लड़की का धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के मामले में आदिवासी कुड़मी समाज ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इसे लेकर समाज की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. मामले को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक मनोहर महतो की अध्यक्षता में सरायकेला परिसदन में हुई. बैठक में मुख्य रूप से संयोजक मूलखूंटी अजीत महतो उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि विशेष समुदाय द्वारा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा अमानवीय कृत्य करने का काम किया है. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो. निर्दोषों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. मौके पर आदिवासी कुड़मी समाज के महासचिव सुनील गुलियार, केंद्रीय सहसचिव जयराम महतो, प्रदेश संगठन सचिव संजीव महतो, युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विश्वजीत महतो, गुणधाम मुतरुआर, प्रभात महतो, बासुदेव महतो, गुहीराम महतो, राकेश रंजन, वशिष्ठ नारायण बांसरिआर, महादेव महतो, दुर्गा महतो, तपन महतो, मनोज महतो, कैलाश महतो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

