12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरायकेला-खरसावां पुलिस ने बरामद किये 109 गुम मोबाइल, असली मालिकों को सौंपा

Seraikela News: सरायकेला-खरसावां जिले में आज गुरुवार को कुल 109 लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल वापस मिल गये. इनमें कई फोन चोरी हो गये थे, तो कई खो गये थे. इन सभी मोबाइल की बरामदगी के लिए जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और सभी फोन फोन बरामद किये.

Seraikela News | सरायकेला, शचींद्र कुमार दाश: सरायकेला-खरसावां पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर जिले के विभिन्न थानों से गुम और चोरी हुए कुल 109 मोबाइल बरामद किये. बरामद सभी फोन की अनुमानित बाजार मूल्य करीब 22 लाख रुपये है. सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत के निर्देशानुसार विभिन्न थानों से चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए बीते कुछ दिनों से एक विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान CEIR पोर्टल के माध्यम से चोरी और गम हुए कुल 109 मोबाइल बरामद किये गये. आज गुरुवार को टाउनहॉल सरायकेला में आयोजित एक कार्यक्रम में बरामद किए गए सभी मोबाइल उनके वास्तविक धारकों को सौंपा गया.

Town Hall
टाउनहॉल सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम

बरामद मोबाइल की थानावार विवरणी

  • आदित्यपुर थाना-04
  • आरआईटी थाना-07
  • गम्हरिया थाना-10
  • काण्ड्रा थाना-05
  • सरायकेला थाना-22
  • सीनी ओपी-02
  • खरसावां थाना-18
  • आमदा ओपी-03
  • कुचाई थाना-06
  • राजनगर थाना-03
  • चांडिल थाना-02
  • कपाली ओपी-02
  • चौका थाना-06
  • ईचागढ़ थाना-03
  • नीमडीह थाना-06
  • तिरूलडीह थाना-10
Image 234
असली मालिकों को सौंपा गया मोबाइल

सरायकेला-खरसावां पुलिस ने सभी जिलावासियों से यह अपील की है कि कभी भी किसी का भी मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाता है तो बिना देरी किए नजदीकी थाना एवं CEIR Portal पर वांछित जानकारी अपलोड करें.

CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • गुम हुए मोबाईल नंबर को बंद कराते हुए उसी नंबर को संबंधित ISP से चालू करायें.
  • नजदीकी थाना में गुम हुए मोबाइल की सूचना लिखित रूप में दें अथवा JOFS Portal पर शिकायत दर्ज कर शिकायत नंबर प्राप्त करें.
  • इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट https://ceir.gov.in पर जाएं.
  • Block Stolen/Lost Mobile के विकल्प पर क्लिक करें.
  • मोबाइल का IMEI नंबर, मालिक का नाम, मोबाइल नंबर एवं वांछित विवरणी को अपलोड करें.
  • आवेदन जमा करने के बाद एक Request ID मिलेगी, जिससे स्टेटस देखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें

रातू किला की भव्य दुर्गा पूजा: हर साल दी जाती है भैंसे की बलि, प्रसाद के रूप में बंटता है रक्त से सना कपड़ा

झारखंड की जनसंख्या: बीते 1 दशक में बढ़ी करीब 69 लाख लोगों की आबादी, लातेहार और रांची में सबसे अधिक, देखिए रिपोर्ट

Watch Video : पाइप एंड बैग मेथड से स्नेक कैचर विवेकानंद ने रसेल वाइपर को छकाया

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel