Watch Video : रांची के ओरमांझी में कलकत्ता पब्लिक स्कूल के सामने, बैंक ऑफ इंडिया के पास बेसमेंट में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था. मजदूर टाइल्स हटा रहे थे, तभी एक सांप टाइल्स के बीच की जगह में जाकर छिप गया. यह रसेल वाइपर था जिसे जीव वैज्ञानिक विवेकानंद कुमार ने पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया. विवेकानंद ने बताया, ‘’मुझे एक कॉल आया और बताया गया कि वहां एक कोबरा सांप है. मैंने व्हाट्सऐप पर उसकी फोटो मंगवाई और देखा तो पता चला कि वह रसेल वाइपर है. मैं वहां गया और पाइप एंड बैग मेथड का इस्तेमाल करके सांप को पकड़ लिया.
पाइप एंड बैग मेथड क्या है?
पाइप एंड बैग मेथड एक ऐसा तरीका है जिसमें एक पाइप के एक छोर पर कपड़े का बैग बांध दिया जाता है और उसे किसी दीवार या सांप के भागने की दिशा में रखा जाता है. इसके बाद सां को स्नेक हुक या डंडे की मदद से आगे की ओर भगाया जाता है और फिर सांप आसानी से बैग में घुस जाता है. यह एक बहुत ही सुरक्षित तरीका है. कई बार स्नेक रेस्क्यू के दौरान लोगों को सांप के काटने के मामले सामने आते हैं, जो ज़्यादातर उनकी गलत तरीके से पकड़ने के कारण होते हैं. पाइप और बैग मेथड का उपयोग करने से सांप भी सुरक्षित रहता है और इंसान भी.

