8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : पाइप एंड बैग मेथड से जीव वैज्ञानिक विवेकानंद ने रसेल वाइपर को छकाया

Watch Video : जीव वैज्ञानिक विवेकानंद ने पाइप एंड बैग मेथड से रसेल वाइपर को सुरक्षित पकड़ा. इसका वीडियो सामने आया है. पाइप और बैग मेथड का उपयोग करने से सांप के अलावा इंसान भी भी सुरक्षित रहता है. देखें वीडियो और समझें मेथड.

Watch Video : रांची के ओरमांझी में कलकत्ता पब्लिक स्कूल के सामने, बैंक ऑफ इंडिया के पास बेसमेंट में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था. मजदूर टाइल्स हटा रहे थे, तभी एक सांप टाइल्स के बीच की जगह में जाकर छिप गया. यह रसेल वाइपर था जिसे जीव वैज्ञानिक विवेकानंद कुमार ने पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया. विवेकानंद ने बताया, ‘’मुझे एक कॉल आया और बताया गया कि वहां एक कोबरा सांप है. मैंने व्हाट्सऐप पर उसकी फोटो मंगवाई और देखा तो पता चला कि वह रसेल वाइपर है. मैं वहां गया और पाइप एंड बैग मेथड का इस्तेमाल करके सांप को पकड़ लिया.

पाइप एंड बैग मेथड क्या है?

पाइप एंड बैग मेथड एक ऐसा तरीका है जिसमें एक पाइप के एक छोर पर कपड़े का बैग बांध दिया जाता है और उसे किसी दीवार या सांप के भागने की दिशा में रखा जाता है. इसके बाद सां को स्नेक हुक या डंडे की मदद से आगे की ओर भगाया जाता है और फिर सांप आसानी से बैग में घुस जाता है. यह एक बहुत ही सुरक्षित तरीका है. कई बार स्नेक रेस्क्यू के दौरान लोगों को सांप के काटने के मामले सामने आते हैं, जो ज़्यादातर उनकी गलत तरीके से पकड़ने के कारण होते हैं. पाइप और बैग मेथड का उपयोग करने से सांप भी सुरक्षित रहता है और इंसान भी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel