शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए लोक नायक जय प्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र ने किया सम्मानित
खरसावां. शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए लोक नायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन एवं विकास केंद्र की ओर से संस्कृत शिक्षक विश्व रंजन त्रिपाठी को “जेपी नेशनल अवाॅर्ड” से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह नयी दिल्ली स्थित राजघाट के गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के सत्याग्रह मंडप में आयोजित किया गया. इस अवसर पर गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, जीएसटी एवं सीमा शुल्क विभाग के पूर्व प्रधान आयुक्त डॉ. अनूप श्रीवास्तव, संस्थान के महासचिव अभय सिन्हा, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज, पर्यावरणविद् ज्ञानेंद्र रावत, और वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु रंजन ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया. सम्मान ग्रहण करने के बाद शिक्षक विश्व रंजन त्रिपाठी ने कहा कि यह सम्मान संस्कृत भाषा और शिक्षा के प्रति समर्पित सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने कहा कि मैं आजीवन शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत रहूंगा और संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयास जारी रखूंगा.
खरसावां के राजकीय प्लस टू हाइस्कूल में संस्कृति के शिक्षक हैं विश्व रंजन
ज्ञात हो कि विश्व रंजन त्रिपाठी खरसावां के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में संस्कृत के शिक्षक हैं. संस्कृत भाषा के प्रति उनकी श्रद्धा, समर्पण और सेवाभाव ने विद्यालय सहित क्षेत्र में शिक्षा को नयी दिशा दी है. बताया गया कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन व्यक्तियों या संस्थाओं को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों से योगदान दिया हो. पुरस्कार के लिए देश के सम्मानित विशेषज्ञों की पैनल द्वारा राष्ट्रभर से चयनित नामांकित व्यक्तियों में से यह चयन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

