सरायकेला.
सरायकेला व्यवहार न्यायालय परिसर व चांडिल न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. कुल 6784 मामलों का निष्पादन करते हुए 1.55 करोड़ की समझौता राशि वसूली गयी. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह उपस्थित थे. मामलों के निष्पादन के लिए सात बेंच का गठन किया गया था. लोक अदालत में वन, विद्युत, उत्पाद, एमएसीटी, आपराधिक संधारणीय मामले, पुलिस अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम, दीवानी विवाद व ऋण वसूली से संबंधित मामलों का समाधान हुआ. इस दौरान दो बच्चों की विधवा महिला को बैंक ऋण से मुक्ति मिली. मौके पर कुटुंब न्यायालय के जज बिरेश कुमार, एडीजे चौधरी एहसान मोइज, एडीजे बीके पांडेय, एडीजे दीपक मलिक, सीजेएम लुसी सोसन तिग्गा, डीएलएसए सचिव तौसीफ मेराज, न्यायिक पदाधिकारी अनामिका किस्कू, आशीष अग्रवाल व धृति धैर्य उपस्थित थी.कानूनी सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन
मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायमूर्ति सह झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत-सह-पूर्व सैनिक, रक्षा कर्मियों व उनके आश्रितों के लिए समर्पित कानूनी सेवा केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन किया गया. इनके द्वारा रांची, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला व पूर्वी सिंहभूम में भी कानूनी सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

