25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : आरडी रबर कंपनी के 30 मजदूरों के बकाया वेतन की प्रक्रिया शुरू, प्रबंधन ने 42 लाख का चेक दिया

आरडी रबर कंपनी के 30 मजदूरों के बकाया वेतन की प्रक्रिया शुरू, प्रबंधन ने ‍42 लाख का

सरायकेला. गम्हरिया टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर आरडी रबर कंपनी के मजदूरों के लंबित वेतन भुगतान का मामला सुलझ गया है. पूर्व विधायक अरविंद सिंह के प्रयास से वेतन भुगतान मामले को लेकर श्रम कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में प्रशासन की ओर से जिला श्रम अधीक्षक अविनाश कुमार ठाकुर, मजदूरों की ओर से पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह व कंपनी प्रबंधन उपस्थित थे. बैठक में मजदूरों के बकाया वेतन को लेकर चर्चा हुई. लंबे समय से सेवानिवृत्त होने के बाद भी मजदूरों का भुगतान नहीं किये जाने पर पूर्व विधायक ने कंपनी प्रबंधन को फटकार लगायी. इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों को इंस्टालमेंट में बकाया भुगतान करने पर सहमति जताते हुए 42 लाख का चेक सौंपा.

एक वर्ष से चल रहा था विवाद डीसी के सामने मजदूरों ने लगायी थी गुहार:

आरडी रबर कंपनी और उसके मजदूरों के बीच बकाया वेतन को लेकर बीते एक वर्ष से तनातनी की स्थिति बनी हुई थी. मजदूरों का आरोप था कि कंपनी ने महीनों से वेतन नहीं दिया. साथ ही सेवानिवृत्त होने के बाद भी पैसा नहीं दिया जा रहा था. वेतन नहीं दिये जाने से मजदूरों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गयी थी. कर्ज लेकर किसी तरह जीवन-यापन कर रहे हैं. अंत में मजदूरों ने पूर्व विधायक अरविंद सिंह से इसकी शिकायत की. इसके बाद विधायक अरविंद सिंह ने डीसी रविशंकर शुक्ला को अवगत कराया.

त्रिपक्षीय वार्ता में हुआ समाधान, कंपनी प्रबंधन ने किया भुगतान :

मंगलवार को श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय बैठक में कंपनी प्रबंधन, मजदूर प्रतिनिधि और कोल्हान मजदूर यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए. कंपनी प्रबंधन ने 45 लाख रुपये के बकाया भुगतान पर सहमति दी. मौके पर जॉनी हाजरा, बिशु कवि, कृष्णा राणा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel