राजनगर.
राजनगर प्रखंड पर्यटन का नया केंद्र बनेगा. झारखंड विस की युवा कल्याण, सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास समिति से स्वीकृति मिलते ही यहां के कई ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों को पर्यटन केंद्रों के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गयी है. योजना के तहत काशिदा डैम, श्रीश्री रघुनाथजी महाप्रभु मंदिर (ईचा), भीमखंदा मंदिर, डिवाडीह के डीबा चट्टानी, बोंगाडांडू बुरू झील और गोविंदपुर शहीद ग्राम को मुख्य पर्यटन केंद्र बनाया जायेगा. काशिदा डैम में पार्क, ओपन जिम और बोटिंग की सुविधा दी जाएगी, जबकि श्री रघुनाथजी मंदिर परिसर में सड़क, चहारदीवारी और पार्किंग जैसे सुधार होंगे.भीमखंदा मंदिर में सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइट लगेगीभीमखंदा मंदिर में सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइटिंग होगी और झरना स्थलों तक पहुंच के लिए सड़क, पुलिया और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जायेगी. बोंगाडांडू बुरू झील में गार्डन, बोटिंग और रेस्ट हाउस की व्यवस्था होगी. गोविंदपुर शहीद ग्राम में शहीद स्मारक का संरक्षण भी किया जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार ने बताया कि प्रस्तावित परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट जिला उपायुक्त को भेजी जा चुकी है और जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है. इससे राजनगर पर्यटन मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण गंतव्य के रूप में उभरेगा. राजनगर प्रखंड जल्द ही पर्यटन मानचित्र पर नयी पहचान बनाएगा. पर्यटन विकास से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

