सरायकेला. समाहरणालय भवन स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न प्रखंडों, अंचलों एवं नगर क्षेत्रों से आये लोगों ने डीसी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जनता दरबार में नीमडीह प्रखंड से आये गुलाम मुस्तफा ने अपनी ही जमीन पर बने विद्यालय में रोजगार के संबंध में, खरसावां प्रखंड में अंचल की ओर से प्रशासन के सहयोग से सीमांकन करने, ग्राम प्रधानों की सम्मान राशि का नियमित एवं समयबद्ध भुगतान करने, सरायकेला नगर क्षेत्र के हाट बाजार में शुक्रवार को लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने तथा हाउसिंग बोर्ड, आदित्यपुर की ली गयी भूमि पर अवैध कब्जे से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें कुछ मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. कुछ मामलों का संबंधित पदाधिकारी को समाधान के लिए दिया गया. डीसी ने सभी विभागीय एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार में प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. कहा कि जिन प्रकरणों में स्थलीय सत्यापन आवश्यक है, वहां संबंधित अधिकारी त्वरित निरीक्षण कर तथ्यात्मक रिपोर्ट उपलब्ध कराएं ताकि जनसमस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की अनावश्यक देरी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

