13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल योजना से हर घर को पानी का कनेक्शन दें

सरायकेला. डीसी नितिश कुमार सिंह ने योजनाओं की समीक्षा की

सरायकेला. समाहरणालय सभागार (सरायकेला) में डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन की स्थिति, निर्माणाधीन संरचनाओं की गुणवत्ता तथा फील्ड निरीक्षण की रिपोर्ट पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान उपायुक्त ने खरसावां जलापूर्ति योजना की जानकारी ली. इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पंप हाउस और जलमीनार का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि पाइपलाइन बिछाने का कार्य शेष है. इस पर डीसी ने निर्देश दिया कि पाइपलाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण कर घरेलू जलापूर्ति आरंभ की जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत घरों को नल-जल योजना से जोड़ने के लक्ष्य को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए. साथ ही, हर घर जल प्रमाणन केवल उन्हीं पंचायतों में किया जाए, जहां जलापूर्ति संरचनाएं पूर्णत: कार्यशील हों. उपायुक्त ने निर्माणाधीन अथवा क्षतिग्रस्त संरचनाओं के त्वरित सुधार और उन्हें पूरी तरह क्रियाशील बनाने का निर्देश भी दिया. डीसी ने सभी कार्यान्वयन एजेंसियों को गुणवत्ता, पारदर्शिता और निर्धारित समय-सीमा का कड़ाई से पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही या निम्न गुणवत्ता पाये जाने पर संबंधित एजेंसियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित रिपोर्टों की जियो-टैगिंग कार्य में तेजी लाने, पूर्ण योजनाओं को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को हस्तांतरित करने तथा स्वच्छता एवं पेयजल योजनाओं की सतत निगरानी, फील्ड सत्यापन और नियमित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

सर! बीपीएल कार्ड को अंत्योदय योजना में कराएं रूपांतरित

सरायकेला. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को सुना. डीसी ने आवेदन का संज्ञान लेते हुए उनके त्वरित, पारदर्शी एवं समयबद्ध निष्पादन के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया. जनता दरबार में मुख्यतः परिवार की विषम आर्थिक एवं सामाजिक परिस्थिति को देखते हुए बीपीएल राशन कार्ड को अंत्योदय कार्ड में रूपांतरित करने, सरायकेला एवं कुकड़ू अंचल में भूमि की ऑनलाइन प्रविष्टि को पंजी-2 में दर्ज कराने, नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या-5 में नाली एवं सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत, सरायकेला अंचल अंतर्गत वृद्धाश्रम के समीप सरकारी भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel