सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिला समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण व सामाजिक सुरक्षा विभाग की बैठक में डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका रोस्टर बनाकर निरीक्षण करें. डीसी ने बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में सेवाओं के संचालन, पोषण कार्यक्रमों, सावित्रीबाई फुले योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्ति करने का निर्देश दिया.
सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना से वंचित किशोरियों को जोड़ें:
डीसी ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से वंचित किशोरियों का आवेदन प्राप्त कर उनका सत्यापन व समयबद्ध स्वीकृति सुनिश्चित करने, कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह आदि के सभी पात्र लाभुकों को समय पर लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिया. निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र की गतिविधियों का मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय को समय पर उपलब्ध कराने की बात कही.आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध करायें मूलभूत सुविधाएं:
डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिया, जहां सुविधा नहीं है, उसकी सूची जिला मुख्यालय को भेजने को कहा. पोषण वाटिका निर्माण में सतत व गुणात्मक प्रगति, एमटीसी केंद्र में भर्ती योग्य बच्चों की पहचान, रेफरल एवं अनुवर्ती निगरानी सुनिश्चित करने को कहा.जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, उनको स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ें :
डीसी ने जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, उन्हें स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल खरीदने व वितरण कार्य को अविलंब पूरा करने के निर्देश दिया. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) अनिल टूडु, सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी, सुरुचि प्रसाद सहित कई सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे.डीसी सर! सीओ कार्यालय में जमीन की रिपोर्ट मांगने पर कर्मचारी मांगते हैं पैसे
सरायकेला. समाहरणालय भवन के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न प्रखंडों के लोगों ने अपनी समस्याओं से डीसी को अवगत कराया और समाधान का आग्रह किया. जनता दरबार में चांडिल अंचल कार्यालय में भूमि संबंधी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए क्लर्क व राजस्व कर्मचारी की ओर से अवैध रूप से पैसे की मांग करने का मामला भी प्रकाश में आया. इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों के सम्मान राशि की नियमित भुगतान, सरायकेला नगर क्षेत्र के हाट बाजार में शुक्रवार को लगने वाले सड़क जाम व हाउसिंग बोर्ड आदित्यपुर की भूमि पर अवैध कब्जा से संबंधित शिकायतें मिलीं. डीसी ने कुछ मामलों का निष्पादन व कुछ मामलों को संबंधित पदाधिकारियों के पास समाधान के लिए भेजा.”सीएम ट्रैक्टर वितरण योजना से आधुनिक कृषि को मिलेगा बढ़ावा”
सरायकेला. सरायकेला जिला समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत चयनित महिला व लैंपस समितियों को डीसी नितिश कुमार सिंह ने चाबी सौंपकर ट्रैक्टर दिया. शिवानी आजीविका सखी मंडल (नीमडीह), मां संतोषी महिला समिति (राजनगर) व लाकड़ी लैंपस (नीमडीह) के बीच तीन ट्रैक्टर व कृषि यंत्र का वितरण किया गया. उपायुक्त ने योजना के उद्देश्यों, कृषि में आधुनिक उपकरणों की भूमिका व किसानों की आय वृद्धि से जुड़ी महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी. डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध कराकर कृषि कार्यों को तकनीकी, समय-कुशल व लागत-प्रभावी बनाना है. ट्रैक्टर व कृषि यंत्रों का उपयोग भूमि सुधार, फसल विविधीकरण, सिंचाई क्षमता सुदृढ़ीकरण तथा मिट्टी संरक्षण कार्यों में किया जाये, ताकि अधिकाधिक किसान इससे लाभान्वित हो सकें. कार्यक्रम के दौरान डीसी ने महिला व लैंपस समिति सदस्यों तथा किसानों से संवाद स्थापित करते हुए उनके कृषि कार्यों, तकनीकी खेती की आवश्यकता, उत्पादन क्षमता तथा मौसमी चुनौतियों की भी जानकारी ली. उन्होंने समिति सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों के किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक किसान आधुनिक कृषि तकनीकों, सामूहिक कृषि मॉडल व उत्पादन-वृद्धि के संबंधित उपायों को अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकें. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास व आपसी समन्वय के साथ कार्य किये जाने से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

