29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम जनमन योजना से बदल रही आदिम जनजाति गांवों की तस्वीर, स्वरोजगार से मिल रही नई पहचान

PM JANMAN Yojana: पीएम जनमन योजना से सरायकेला के आदिम जनजाति गांवों की तस्वीर बदल रही है. आदिवासी महिलाये हस्तशिल्प और स्वरोजगार के माध्यम से अपनी पहचान बना रही हैं. साथ ही उनके घरों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाई जा रही है.

PM JANMAN Yojana| सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश: प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTG) वाले गांवों की तस्वीर बदलने की सार्थक पहल हो रही है. इससे पीवीटीजी परिवारों के जीवन स्तर में बदलाव आ रहा है. सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई, चांडिल और नीमडीह प्रखंड में रहने वाले आदिम जनजाती समुदाय के लोगों तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है. समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए) की ओर से पीवीटीजी परिवारों के लिये मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है. इससे स्वरोजगार, स्वास्थ्य, आधार पंजीकरण, अधोसंरचना और आवास योजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है. जिले के केंद्र सरकार के पीएम जनमन महाअभियान के तहत पीवीटीजी समुदायों को सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे है. यह पहल न केवल सामाजिक न्याय की दिशा में मील का पत्थर है, बल्कि प्रशासनिक प्रतिबद्धता का भी उदाहरण प्रस्तुत करती है.

309 पीवीटीजी परिवारों के लिये आवास योजना स्वीकृत

तीन प्रखंडों में रहने वाले सभी 309 पीवीटीजी परिवारों के लिये आवास स्वीकृत कर दिया गया है. इनमें से 301 लाभुकों के खाते में राशि भी भेज दी गयी है. 18 लाभुकों का आवास निर्माण पूर्ण हो गया है, जबकि शेष बचे 291 लाभुकों का आवास सितंबर माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हस्तशिल्प से स्वरोजगार की दिशा में प्रभावी पहल

महिलाओं द्वारा बनाये गये हस्तनिर्मित वस्तुएं
महिलाओं द्वारा बनाये गये हस्तनिर्मित वस्तुएं

पीवीटीजी परिवारों को हस्तशिल्प के जरिये स्वरोजगार से जोड़ने की भी पहल की गयी है. नीमडीह प्रखंड के केतुंगा, समानपुर एवं आसपास के गांवों में पीवीटीजी समुदाय की महिलाएं और कारीगर सबई घास व बांस से टोपी, गिफ्ट हैंपर, लैंप, टोकरी आदि उत्पाद तैयार कर रही हैं. ये हस्तनिर्मित वस्तुएं स्थानीय बाजार में बेची जा रही हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर जीवन की दिशा में नई राह मिली है. इसी तरह चांडिल के मातकमडीह, हेंसाकोचा व आसनबनी में वन धन विकास केंद्र के जरिये महिलायें स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जुड़ कर दोना-पत्तल बना रही हैं. साथ ही बैंबु क्राफ्ट के जरिये भी उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है. चांडिल प्रखंड के 13 पीवीटीजी लाभुकों को चार माह की आवासीय सिलाई प्रशिक्षण योजना में भी शामिल किया गया है. यह प्रशिक्षण 27 जनवरी 2025 से शुरू हुआ, जिससे इन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें Naxal Encounter: लातेहार में नक्सल कमांडर मनीष का ‘द एंड’, CRPF हमलों के मास्टरमाइंड को पुलिस ने मार गिराया

घरों तक पहुंच रही स्वास्थ्य सेवाएं

कुचाई, चांडिल और नीमडीह प्रखंड के जनजातीय क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए एनीमिया व एएनसी जैसी स्वास्थ्य जांचें की जा रही हैं. साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड भी बनाए जा रहे हैं. जिले की कुल 2353 पीवीटीजी आबादी में से अब तक 1522 लोगों को आधार कार्ड मिल चुका है. जनवरी 2025 में 57 नए आधार बनाये गये. मई के अंत तक चेलियामा, बाड़ेदा, समानपुर और टेंगाडीह पंचायतों में आधार पंजीकरण शिविर चलाये जा रहे हैं.

सामुदायिक भवन और जल आपूर्ति योजनाएं

पीएम जनमन महाअभियान के तहत आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिये कुचाई के मुटूगोड़ा, नीमडीह के बाड़ेदा व चांडिल के तिरुलडीह में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण को स्वीकृति दी गयी है. प्रत्येक भवन के निर्माण में करीब 60 लाख की लागत आयेगी. निविदा प्रक्रिया शुरु करते हुए सितंबर के अंत तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. जल जीवन मिशन के तहत कुचाई में पाइपलाइन जलापूर्ति कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि नीमडीह व चांडिल प्रखंड में 80% कार्य हो चुका है. बाकि काम सितंबर 2025 तक पूरा करने का टास्क दिया गया है.

इसे भी पढ़ें Congress Protest: झारखंड कांग्रेस का राजभवन घेराव आज, सरना धर्म कोड की मांग को लेकर होगा प्रदर्शन

624 PVTG परिवारों को मिल रहा लाभ

सरायकेला-खरसावां जिला के तीन प्रखंड कुचाई, चांडिल व नीमडीह के 42 गांव/टोला में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के लोग रहते है. पीएम जनमन महाअभियान के तहत के 624 पीवीटीजी परिवारों के 2353 लोगों (1184 पुरुष व 1169 महिला) को इस इस अभियान से जोड़ा गया है. पीएम-जनमन महाअभियान 9 मंत्रालयों द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे 11 महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों पर केंद्रित है.

उपायुक्त ने क्या बताया

इस संबंध में सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि पीएम जनमन अभियान के सभी मानकों में आगामी तीन माह के भीतर सभी लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा. विशेष रुप से कमजोर जनजातीय समूहों के सर्वांगीण विकास के लिये कार्य हो रहे है. पीवीटीजी वर्ग के लोगों तक सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. पीएम जनमन महाअभियान के तहत पीवीटीजी समुदायों को सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाये जा रहे है.

इसे भी पढ़ें एक्शन मोड में लातेहार पुलिस, 5 लाख के इनामी माओवादी मनीष यादव को किया ढेर, 10 लाख का इनामी नक्सली भी गिरफ्तार

सरायकेला-खरसावां में PVTG गांवों की स्थिति-

  • कुचाई प्रखंड : बिरगामडीह व जोड़ा सरजाम. कुल परिवारों की संख्या : 38, कुल आबादी : 139
  • नीमडीह प्रखंड : मधुपुर (भांगाट), बाडेदा सबर टोला, बुरुडीह सबर बस्ती, पोडाडीह, हाडुबेडा सबर बस्ती, फारेंगा, चालियामा-बिंदुबेडा, सामानपुर, मालुका-राजागोड़ा, तेंतलो व तेनकोचा. कुल परिवारों की संख्या : 261, कुल आबादी : 922
  • चांडिल प्रखंड : रायाड़दा-डूंगरीडीह, बाडेदा, पासनडीह, हाडीकोचा, गांगुकोचा, मातकमडीह, गुटीउली, तुलग्राम-कोडाबुरु, तिरुलडीह, कदमबेड़ा, माचाबेडा, दिगारदा, डूंगरीडीह, कांकीबेडा-जिककोचा, जवारदा. कुल परिवारों की संख्या : 325, कुल आबादी : 1292

इसे भी पढ़ें JBVNL Notice: 10 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया है, तो हो जाएं सावधान! जून से गुल हो सकती है बत्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel