Party All Night: महाराष्ट्र में नए साल की पूर्व संध्या के जश्न को देखते हुए राज्य सरकार ने खाने-पीने की दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल, ऑर्केस्ट्रा बार और पब को 1 जनवरी को सुबह 5 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी है. यह जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गई है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि गृह विभाग ने मंगलवार रात एक “स्थायी” आदेश जारी किया है. इसके तहत मनोरंजन और आतिथ्य से जुड़े प्रतिष्ठानों को तय समय से अधिक देर तक खुले रहने की अनुमति दी गई है.
STORY | Party all night: On New Year’s Eve, Maharashtra govt allows eateries, bars to stay open till 5 am
— Press Trust of India (@PTI_News) December 31, 2025
In view of New Year’s Eve celebrations across Maharashtra, the state government has permitted establishments like eateries, restaurants, hotels, orchestra bars and pubs to… pic.twitter.com/pudJE5STKb
अधिकारी ने बताया कि यह आदेश अब भविष्य में हर साल क्रिसमस ईव (24 दिसंबर की रात), क्रिसमस (25 दिसंबर की रात) और न्यू ईयर ईव (31 दिसंबर की रात) पर लागू रहेगा. होटल और रेस्टोरेंट संघ हर साल इसकी मांग करते हैं, लेकिन कई बार प्रशासनिक कागजी प्रक्रिया के कारण अनुमति मिलने में देरी हो जाती थी. इस स्थायी आदेश से अब यह परेशानी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें : New Year’s Eve Party Ideas: नये साल का स्वागत करने के 3 शानदार तरीके जो आपकी पार्टी को यादगार बना देंगे
न्यू ईयर ईव की पार्टी होती है खास
न्यू ईयर ईव की पार्टी साल के सबसे खास और उत्साह भरे पलों में से एक होती है. इस दिन लोग पुराने साल को अलविदा कहते हैं और नए साल का स्वागत खुशी और उम्मीदों के साथ करते हैं. दोस्तों और परिवार के साथ संगीत, डांस, स्वादिष्ट भोजन और आतिशबाजी के बीच जश्न मनाते लोग नजर आते हैं. कई लोग घर पर पार्टी रखते हैं तो कई होटल, क्लब और रेस्टोरेंट में खास कार्यक्रमों का आनंद लेते हैं. आधी रात होते ही लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं और आने वाले साल के लिए नए संकल्प लेते हैं. यह रात खुशियों, उमंग और नई शुरुआत के तौर पर लोग देखते हैं.

