22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Party All Night: 1 जनवरी की सुबह 5 बजे तक करें पार्टी, कोई नहीं टोकेगा, खुले रहेंगे पब

Party All Night: नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले जश्न को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने 1 जनवरी को सुबह 5 बजे तक खाने-पीने की दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल, ऑर्केस्ट्रा बार और पब को खुले रहने की अनुमति दी है.

Party All Night:  महाराष्ट्र में नए साल की पूर्व संध्या के जश्न को देखते हुए राज्य सरकार ने खाने-पीने की दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल, ऑर्केस्ट्रा बार और पब को 1 जनवरी को सुबह 5 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी है. यह जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गई है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि गृह विभाग ने मंगलवार रात एक “स्थायी” आदेश जारी किया है. इसके तहत मनोरंजन और आतिथ्य से जुड़े प्रतिष्ठानों को तय समय से अधिक देर तक खुले रहने की अनुमति दी गई है.

अधिकारी ने बताया कि यह आदेश अब भविष्य में हर साल क्रिसमस ईव (24 दिसंबर की रात), क्रिसमस (25 दिसंबर की रात) और न्यू ईयर ईव (31 दिसंबर की रात) पर लागू रहेगा. होटल और रेस्टोरेंट संघ हर साल इसकी मांग करते हैं, लेकिन कई बार प्रशासनिक कागजी प्रक्रिया के कारण अनुमति मिलने में देरी हो जाती थी. इस स्थायी आदेश से अब यह परेशानी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें : New Year’s Eve Party Ideas: नये साल का स्वागत करने के 3 शानदार तरीके जो आपकी पार्टी को यादगार बना देंगे

न्यू ईयर ईव की पार्टी होती है खास

न्यू ईयर ईव की पार्टी साल के सबसे खास और उत्साह भरे पलों में से एक होती है. इस दिन लोग पुराने साल को अलविदा कहते हैं और नए साल का स्वागत खुशी और उम्मीदों के साथ करते हैं. दोस्तों और परिवार के साथ संगीत, डांस, स्वादिष्ट भोजन और आतिशबाजी के बीच जश्न मनाते लोग नजर आते हैं. कई लोग घर पर पार्टी रखते हैं तो कई होटल, क्लब और रेस्टोरेंट में खास कार्यक्रमों का आनंद लेते हैं. आधी रात होते ही लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं और आने वाले साल के लिए नए संकल्प लेते हैं. यह रात खुशियों, उमंग और नई शुरुआत के तौर पर लोग देखते हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel