सरायकेला. जिला समाहरणालय के पुलिस कक्ष में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने मंगलवार को क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानावार अप्रैल में हुए अपराध की जानकारी ली. उन्होंने अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में एसपी ने अप्रैल माह में तीन या उससे अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया.क्राइम मीटिंग में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से अफीम की खेती नष्ट करने के मामलों की समीक्षा की. साथ ही संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया. अफीम की अवैध खेती को खत्म करने के लिए अभी से जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया. एसपी ने मादक और नशीले पदार्थों, ब्राउन शुगर की बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को तेज करते हुए अपराधियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने व अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया.
असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करें.
एसपी ने थाना की ओर से चिह्नित अपराध कर्मियों के विरूद्ध सीसीए, निगरानी, बेल कैंसिलेशन का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया. पासपोर्ट का सत्यापन पांच दिनों के अंदर पूरा कर अपलोड करने, किसी भी परिस्थिति में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदनकर्ताओं को अनावश्यक परेशान नहीं करने का निर्देश दिया गया.डायल 112 पर 15 मिनट के अंदर रिस्पांस करें.
एसपी ने इमरजेंसी रिस्पांस स्पोर्ट सिस्टम के तहत डायल 112 में प्राप्त शिकायत पर 15 मिनट के अंदर रिस्पांस करते हुए कार्रवाई करने, बेल पर छूटे अपराधकर्मियों पर कडी नजर रखने, थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों में सीसीटीवी लगाने, अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामलों का निष्पादन करने, पुराने मामलों का निष्पादन करने, लंबित वारंट, कुर्की मामलों का निष्पादन करने, अवैध खनन परिवहन पर अंकुश लगाने सहित अन्य निर्देश दिये गये. क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ समीर कुमार सावैयां, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी, चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा के अलावे सभी थाना के प्रभारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

