खरसावां.
जिला फुटबॉल लीग के तहत खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में गुरुवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में सरना तारुब कांड्रा की टीम ने डीकेएमसी नारायणबेड़ा को 3-1 से पराजित कर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच के 8 वें मिनट में ही कांड्रा टीम के स्ट्राइकर राहुल हेंब्रम ने एक गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. मैच के 19 वें व 39 वें मिनट में फागू हांसदा ने अपनी टीम के लिये लगातार दो गोल दाग कर टीम का स्कोर को 3-0 तक पहुंचा दिया. मैच के दूसरे हाफ में कांड्रा के डिफेंडर शोखेन हासदा की गलती से सेम साइड के कारण नारायणबेड़ा को 1 गोल का बोनस मिला और स्कोर 3-1 हो गया. इस मैच में फाउल प्ले के लिए कांड्रा के स्ट्राइकर रतन हासदा एवं नारायण बेड़ा के झागु टुडू को रेफरी ने लाल कार्ड दिखाये. इसी मैदान में खेले गये दूसरे मैच में भूरसा राजनगर को कड़े मुकाबले में हरा कर आरएन स्पोर्टिंग जुगीडीह ने जीत दर्ज की. मध्यांतर तक बराबरी पर रहने के पश्चात मैच के सेकेंड हाफ के 42 वें मिनट में जुगीडीह के चिकन सिंह ने पहला जबकि 52 वें मिनट में यादव सामड ने दूसरा गोल दागकर टीम को 2- 0 से आगे कर दिया. मैच के अंतिम समय में राजनगर के लाल मुर्मू ने एक गोल दाग कर स्कोर को 2-1 कर दिया.आज के मैच
– पहला मैच : एसके स्पॉटिंग हरिभंजा बनाम ग्रीन एरिया दलभंगा, समय दोपहर दो बजे
– दूसरा मैच : एसएमसी प्रधानगोडा बनाम सरना अकादमी सीनूडीह, समय दोपहर चार बजेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

