खरसावां.खरसावां प्रखंड की तेलाइडीह पंचायत के बोराहसाई गांव जाने वाली सड़क का विधायक दशरथ गागराई ने शिलान्यास किया. सडक बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि बोराहसाही गांव तक सड़क निर्माण के लिए विगत पांच साल से प्रयासरत थे. ग्रामीणों के साथ कई दौर की बैठकों के बाद जाकर सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ. बरसात के पहले ही मिट्टी-मुरुम पथ का निर्माण किया जायेगा. इसके बाद अगले फेज में सड़क को पीसीसी सड़क में तब्दील किया जायेगा. साथ ही गांव के अंदर छोटी पुलिया का भी निर्माण किया जा रहा है. खरसावां के बोराहसाई में सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में अर्जुन उर्फ नायडू गोप, रानी हेंब्रम, बासुदेव महतो, कृष्णा प्रधान, सनगी हेंब्रम, सुकरा महतो, कान्हू प्रधान, सुभाष प्रधान, वीरेंद्र हेंब्रम, लक्ष्मण महतो, लक्ष्मी तांती, सुमित्रा रविदास, संगीता रजक, सुनीता गोप, सरिता हंसदा, कुनी बोदरा, हरिचरण सुम्बरूई, रमेश प्रधान आदि उपस्थित थे.
बरसात में टापू बन जाता है बोराहसाई, अब होगा विकास :
खरसावां प्रखंड के अंतिम छोर पर बसे बोराहसाई गांव बारिश के दिनों में टापू बन जाती है. इस गांव तक आवागमन के लिए कोई सुविधा नहीं थी. सड़क के अभाव में ग्रामीण खेत की पगडंडियों पर चलकर गांव पहुंचते थे. ऐसे में बरसात में लोगों को आवागमन में काफी असुविधा होती थी. अब सड़क बनने से गांव का तेजी से विकास होगा. विगत 12 अप्रैल को खरसावां के बोराहसाई में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में गांव के लोगों ने सड़क के अभाव में हो रही असुविधा को रखा था. साथ ही सरकार से गांव तक पहुंचने के लिये सड़क बनाने की गुहार लगायी था. प्रभात खबर के 14 अप्रैल के अंक में ‘सड़क की आस, पानी की पुकार- कब सुनेगी सरकार’ शीर्षक समाचार को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है