सरायकेला.
पहलगाम आतंकी घटना के बदले भारतीय सेना की ओर से चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा जिला कमेटी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा दुर्गा मंदिर परिसर से निकाल कर मुख्य बाजार, कालूराम चौक, थाना चौक, गैरेज चौक सहित पूरे सरायकेला का भ्रमण करते हुए वापस दुर्गा मंदिर परिसर में पहुंच कर समापन किया गया. तिरंगा यात्रा में भाजपाइयों ने भारत माता की जय जैसी कई नारे भी लगाये. सेना के शौर्य को बताया गया. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि देश की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर उनके ठिकानों को नष्ट किया, जिससे 100 से अधिक आतंकी मारे गये. जिन आतंकियों ने हमारी बहन बेटियों का सिंदूर मिटाने का काम किया था, वहीं ऑपरेशन में देश की सेना ने उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया को दिखा दिया कि भारत की शक्ति क्या है.ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने अपना पराक्रम दिखाया : उदय सिंहदेव
जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश की सेना ने अपने पराक्रम को दिखाते हुए पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि हम तकनीक के साथ ताकतवर भी हैं. तिरंगा यात्रा में विजय महतो, सानद कुमार आचार्य, राजा सिंहदेव, प्रदीप सिंहदेव, निरंजन मिश्रा, राकेश सिंह, सोहन सिंह,अभिषेक आचर्य, बीजू दत्ता, झींगी हेंब्रम, राजकुमार सिंह, माइकल महतो उपस्थित थे. तिरंगा यात्रा में शहरवासियों की भीड़ उमड़ी. लोगों में राष्ट्रप्रेम का जज्बा दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है